E-Manas/ई-मानस

E Manas

जिला कलेक्टर ने किया जलभराव स्थलों का निरीक्षण

हनुमानगढ़ जिले में भारी बारिश के बाद जिला कलेक्टर ने किया जलभराव स्थलों का निरीक्षण, जल निकासी के दिए निर्देश 

घग्घर तटबंधों और भद्रकाली पुल का लिया जायजा, जलसंसाधन विभाग को संभावित आपदा से निपटने की तैयारियों को लेकर दिए निर्देश

हनुमानगढ़। मंगलवार रात को हुई भारी बारिश के बाद जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बुधवार सुबह से ही शहर के जलभराव वाले प्रमुख क्षेत्रों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जल निकासी व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और तत्काल समाधान सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना  व नगर परिषद आयुक्त श्री सुरेन्द्र यादव के साथ कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पंप हाउस, हाउसिंग बोर्ड के पास, टाऊन स्थित हिसारिया अस्पताल के सामने, चुंगी नंबर 6, टाउन स्थित क्षेत्र, तिलक सर्कल, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने लगाए गए पंपों की कार्यक्षमता की जानकारी ली और जल निकासी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

घग्घर तटबंधों और भद्रकाली पुल का लिया जायजा

जिला कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर, एसडीएम श्री मांगीलाल, और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ भद्रकाली मंदिर क्षेत्र स्थित पुल एवं घग्घर नदी के तटबंधों का निरीक्षण किया। तटबंधों की स्थिति का बारीकी से अध्ययन करते हुए उन्होंने जल संसाधन विभाग को निर्देश दिए कि किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए समयबद्ध तैयारिया सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर उन्होंने भद्रकाली मंदिर में दर्शन किए। निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जलनिकासी कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को बारिश के चलते किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें।

---

Post a Comment

Previous Post Next Post