सहकारिता साक्षरता शिविर में वित्तीय जागरूकता के साथ पौधारोपण
हनुमानगढ़। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार और नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित सहकारिता साक्षरता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को हनुमानगढ़ के गांव पक्का सहारना में आरोह फाउंडेशन के सीएफएल द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन जिला अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम में एलडीएम श्री बलविंदर सिंह, नाबार्ड के डीडीएम श्री दयानंद काकोड़िया, सरपंच श्रीत्रिलोक सहारण, राजीविका की एरिया कोऑर्डिनेटर श्रीमती कांता, आरजीबी बैंक से श्रीमती मंजू, सीएफएल हनुमानगढ़ की टीम और नोहर से फाइनेंशियल काउंसलर श्री बृजलाल उपस्थित रहे। शिविर में घर का बजट बनाने, बचत के महत्व, बैंकिंग सेवाओं और ब्याज के बारे में विस्तार से बताया गया।
ऑनलाइन फ्रॉड से बचाव की दी सलाह
यूपीआई, आरटीजीएस, मोबाइल बैंकिंग, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना व अटल पेंशन योजना की जानकारी देने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड, फर्जी लिंक, कॉल और ओटीपी शेयरिंग से बचने की चेतावनी भी दी गई। मोबाइल से डाटा चोरी के खतरे के बारे में बताया गया कि कैसे ऐप या लिंक से सावधान रहना जरूरी है। बैंकिंग सेवाओं को अपनाने और समय-समय पर बैंक खातों में लेन-देन की आदतों को विकसित करने की बात कही गई। प्रतिभागियों को बताया गया कि कैसे छोटी-छोटी बचत भी भविष्य को सुरक्षित बना सकती है और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंकिंग से जुड़ना जरूरी है। शिविर के अंत में मानस अभियान के तहत सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, वहीं हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रांगण में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।