पीलीबंगा में जलभराव प्रभावित इलाकों का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण
प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और जल निकासी के लिए दिए आवश्यक निर्देश
![]() |
हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने रविवार को पीलीबंगा नगर क्षेत्र का दौरा कर जलभराव वाले स्थानों और बारिश से प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए राहत केंद्र का निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने वार्ड नंबर 28 सहित अन्य प्रभावित इलाकों में जल निकासी की स्थिति का जायजा लेते हुए मौके पर ही विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए। एसडीएम, तहसीलदार और नगरपालिका को जिम्मेदारी सौंपते हुए जल निकासी कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए । |
डॉ. यादव ने बारिश से क्षतिग्रस्त हुए मकानों एवं नुकसान झेल रहे परिवारों का सर्वे कर चिह्नांकन करने के भी निर्देश दिए ताकि प्रभावितों को शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाई जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क और तैयार रहे।
इसके बाद कलेक्टर ने राहत केंद्र का निरीक्षण कर वहां ठहरे परिवारों से मुलाकात की और राहत केंद्र में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को सुरक्षित व स्वच्छ स्थान पर ठहराने, भोजन, पानी व चिकित्सा सुविधाओं सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त सड़कों का भी जायजा लिया और सुधार कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान विधायक श्री विनोद गोठवाल, एसडीएम श्रीमती अमिता बिश्नोई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Post a Comment