E-Manas/ई-मानस

E Manas

हनुमानगढ़ जिले के आलाकमान ने कारागृह का किया निरीक्षण

जिला कारागृह का निरीक्षण, सभी बंदियों को समान सुविधाए मिलने की पुष्टि

जिला न्यायाधीश, कलेक्टर और एसपी ने किया कारागृह का निरीक्षण

हनुमानगढ़। उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित रिट याचिका सुकन्या शांता बनाम भारत संघ के निर्णय की पालना में हनुमानगढ़ स्थित जिला कारागृह का सोमवार को निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला स्तर पर गठित बोर्ड की उपस्थिति में किया गया। निरीक्षण दल का नेतृत्व जिला एवं सेशन न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री तनवीर चौधरी ने किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर, सचिव (लिंक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुश्री सुनिता बेड़ा सज्जन भी मौजूद रहीं।

बंदियों से संवाद, भेदभाव रहित सुविधाओं की पुष्टि

निरीक्षण के दौरान बंदियों से सीधा संवाद किया गया और उन्हें दी जा रही सुविधाओं जैसे भोजन, चिकित्सा, स्वच्छता एवं अन्य मूलभूत सेवाओं की जानकारी ली गई। बंदियों ने बताया कि जेल में सभी को जाति, धर्म और सामाजिक पृष्ठभूमि की परवाह किए बिना समान सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं और किसी प्रकार की भेदभाव की स्थिति नहीं है।

बैरकों और व्यवस्थाओं का किया सूक्ष्म निरीक्षण

कारागृह की बैरकों का गहन निरीक्षण किया गया। टीम ने सफाई व्यवस्था, पेयजल, शौचालयों की स्थिति, चिकित्सा सुविधा और भोजन गुणवत्ता की जांच की। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं और कहीं कोई गंभीर समस्या सामने नहीं आई।निरीक्षण के दौरान बोर्ड के अन्य सदस्यगण सहित सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री जितेंद्र कुमार, उद्योग महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह, पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता श्री अनिल  और कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्रमोद यादव भी उपस्थित रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post