हनुमानगढ़ जिले के किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहली किश्त के रूप में 229.10 करोड़ रुपए राशि का हस्तानांतरण
झुंझुनूं में योजना के तहत राष्ट्र स्तरीय डीबीटी कार्यक्रम
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में हुआ आयोजन
हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में सोमवार को झुंझुनूं में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी सीजन 2024-25 एवं खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किश्त डीबीटी के माध्यम से राष्ट्रव्यापी स्तर पर किसानों के खातों में हस्तांतरित की गई। इसका सीधा लाइव प्रसारण जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया।
जिले के लाखों किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की पहली किश्त के रूप में 229.10 करोड़ रुपए राशि का हस्तानांतरण किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव के साथ ही पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, जनप्रतिनिधि श्री अमित सहू, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद यादव, डॉ. रमेश चंद्र बराला, डॉ. सुभाष चंद्र डूडी, श्री बलकरण सिंह सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और लाभान्वित कृषक जुड़े। इस कार्यक्रम के जरिए रबी सीजन 2024-25 के लिए 137.40 करोड़ रुपए एवं खरीफ सीजन 2024 के लिए 81.70 करोड़ रुपए की बीमा दावा राशि की पहली किश्त लाखों किसानों के बैंक खातों में डीबीटी के माध्यम से पहुंची।
मुख्यमंत्री श्री शर्मा व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री चौहान के द्वारा राज्य में लगभग 27 लाख फसल बीमा धारक किसानों को लगभग 1200 करोड़ रुपये की राशि का डीबीटी के माध्यम से भुगतान किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत राज्य सरकार के कार्यकाल में कुल 175 लाख पात्र फसल बीमा पॉलिसी धारक किसानों को 5 हजार 112.53 करोड़ रुपये के फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है।
0 Comments