Barcking News

6/recent/ticker-posts

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की तैयारियों की समीक्षा

मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की तैयारियों की समीक्षा

1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथ होंगे पुनर्गठित, घर-घर सर्वे से होगी वोटर लिस्ट अपडेट

हनुमानगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विधानसभा क्षेत्रों के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, प्रत्येक विधानसभा से एक बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ बैठक ली। इसमें मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई और प्रशिक्षण दिया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि बीएलओ-टू-बीएलओ डेटा की मॉनिटरिंग सख्ती से हो। घर-घर सर्वे, फॉर्म्स की जांच, प्रचार-प्रसार और जागरूकता फैलाने पर जोर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का पुनर्गठन और सुव्यवस्थीकरण किया जाएगा। मॉनिटरिंग, हेल्प डेस्क और वालंटियर्स गाइडबुक का अध्ययन कर पूरी तैयारी की जाए।

जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री चैन सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान बीएलओ घर-घर सर्वे कर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। इस दौरान नई प्रविष्टियां जोड़ना, नाम विलोपन, सुधार कार्य और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि कैटेगरी ए, बी, सी और डी के अनुसार वोटरों का चिन्हांकन, 2002 और 2025 की मतदाता सूचियों की तुलना कर पुराने मतदाताओं की पहचान भी की जाएगी।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती ममता लहुआ, तहसीलदार श्री हरिश सारण, श्री राजीव यादव, श्री बजरंग लाल, श्री हनुमान सिंह, श्री जगदीश प्रसाद, श्री रणवीर, संगरिया तहसीलदार श्रीमती मोनिका बंसल, श्री संजय कुमार, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, तहसीलदार श्रीमती पायल अग्रवाल, श्री धर्मेंद्र जांदू, जिला निर्वाचन कार्यालय से श्रीमती ईना गिल्होत्रा, श्री पवन कुमार वर्मा, श्री तरसेम सिंह समेत अधिकारी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments