Barcking News

6/recent/ticker-posts

‘‘रक्तदान जागरूकता कार्यशाला‘‘

राजकीय महाविद्यालय में ‘‘रक्तदान जागरूकता कार्यशाला‘‘  का आयोजन, कॉलेज के विद्या इतिह्याग्व रक्तदान है जीवनदान का बताया महत्व



टिब्बी। शहर के राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार 22 अगस्त को ‘‘रक्तदान जागरूकता कार्यशाला‘‘ का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ‘‘ब्लड मैन ऑफ इण्डिया‘‘ श्री अमर सिंह ‘नायक‘, विशिष्ट अतिथि श्रीमती बिमला देवी कस्वाँ व कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुभाष सोनी ने की। महाविद्यालय प्रशासन ने कार्यशाला में पधारे अतिथियों का स्वागत कर रक्तदान से जीवनदान के महत्त्व को समझाया। बल्ड मैंन अमर सिंह ने बताया कि उन्हे 108 बार रक्तदान के लिए 15 अन्तरराष्ट्रिय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि रक्तदान के 72 घण्टे पश्चात् रक्त पुनः पूर्व के बराबर हो जाता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के पश्चात् पुनः रक्तदान कर सकता है। इसके पश्चात् 58 बार रक्तदान देने वाली विशिष्ट अतिथि बिमला कस्वाँ ने रक्तदान से जुड़ी भ्रान्तियों के बारे में विस्तार से बताते हुए छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया व रक्तदान से जुड़े सभी सकारात्मक व नकारात्मक पहलुओं से अवगत कराया । कुलवंत सुथार ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व नैतिकता की महत्ता को बताया। इस कार्यशाला में डॉ. महेन्द्र गोदारा, डॉ. धीरज शर्मा, डॉ. लीलाधर वर्मा, श्री सन्दीप चाहर, श्री राजीव, श्री विनोद शर्मा व श्री मुकेश सैन उपस्थित रहे। 






Post a Comment

0 Comments