खेतों में पहुंचे अफसर, किसानों को कराया ऑनलाइन गिरदावरी का अभ्यास
हनुमानगढ़। खरीफ 2025 की फसल की ऑनलाइन गिरदावरी को लेकर जिले में प्रशासनिक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के पीलीबंगा एसडीएम श्रीमती उमा मित्तल, भादरा एसडीएम श्री कल्पित श्योराण, टिब्बी एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, संगरिया एसडीएम श्री जय कौशिक सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदारों ने खुद खेतों में जाकर किसानों को जागरूक किया और मोबाइल एप से गिरदावरी कर उन्हें इसका अभ्यास कराया। अधिकारियों ने किसानों को बताया कि किसान गिरदावरी एप के माध्यम से वे स्वयं अपनी फसल का विवरण दर्ज कर सकते हैं। इससे फसल का सटीक रिकॉर्ड उपलब्ध होगा, पारदर्शिता बढ़ेगी और सरकार व बीमा कंपनियों को सही आंकड़े मिलेंगे। इससे किसानों को योजनाओं और फसल बीमा का लाभ भी तेजी से मिलेगा। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि किसान गिरदावरी एप किसानों के लिए बेहद उपयोगी है। इस पहल से किसान स्वावलंबी बनेंगे और उन्हें किसी मध्यस्थ पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
राज किसान गिरदावरी ऐप डाउनलोड करें और अपनी फसल की जानकारी खुद दर्ज करें।
✅ समय की बचत
✅ पारदर्शिता
✅ सरकारी योजनाओं का लाभ समय पर
📱 *ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें:*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.kisangirdawari
ऐसे करें ऑनलाइन गिरदावरी
1. गूगल प्ले स्टोर से किसान गिरदावरी एप डाउनलोड करें।
2. जनआधार नंबर डालकर ओटीपी से लॉगिन करें।
3. अपनी लोकेशन/खसरा चुनें और फसल जोड़ें।
4. फसल का नाम, क्षेत्रफल, सिंचाई साधन और फोटो अपलोड करें।
5. प्रीव्यू देखने के बाद आवेदन सबमिट करें।
जिला कलेक्टर ने अपील की है कि जिले के किसान खरीफ 2025 की गिरदावरी स्वयं ऑनलाइन करें और सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ उठाएं।
0 Comments