Barcking News

6/recent/ticker-posts

हरिपुरा में रात्रि चौपाल कार्यक्रम

हरिपुरा में रात्रि चौपाल, जिला कलेक्टर ने सुने 55 से अधिक परिवाद

अधिकारियों को दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश, ग्रामीणों को दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

हनुमानगढ़। आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण को लेकर राज्य सरकार संवेदनशील है। इसी कड़ी में प्रशासन द्वारा त्रिस्तरीय जनसुनवाई और रात्रि चौपालों के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव गुरुवार को संगरिया की हरिपुरा ग्राम पंचायत पहुंचे और रात्रि चौपाल आयोजित की।

कलेक्टर ने इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने ग्रामवासियों से नशे से दूर रहने और पंचायत को नशा मुक्त बनाने की दिशा में प्रयास करने का आह्वान किया। उपस्थित ग्रामीणों को उन्होंने मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।

रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय में कृषि संकाय खोलने, खेल मैदान का विस्तार, विद्युत लाइन बदलने, नए कनेक्शन जारी करने, दवा वितरण में अनियमितता रोकने, साफ-सफाई, सड़कों और डिग्गियों की मरम्मत सहित पाइपलाइन से संबंधित 55 से अधिक परिवेदनाएं रखीं। कलेक्टर ने सभी शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।

इस मौके पर संगरिया एसडीएम श्री जय कौशिक, तहसीलदार श्रीमती मोनिका बंसल, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, ग्राम पंचायत प्रशासक श्री सुरेंद्र जाखड़, बीडीओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments