Barcking News

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताए शुरू

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर हनुमानगढ़ में खिलाड़ियों का जोश 

हॉकी-एथलेटिक्स-जूडो की प्रतियोगिताएं, 400 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग

हनुमानगढ़। जिला प्रशासन एवं जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स डे के अवसर पर तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं की शुरुआत शुक्रवार को हुई। आरंभ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। पहले दिन हॉकी, एथलेटिक्स व जूडो की प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

जिला खेल अधिकारी श्री शमशेर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिताएं तीन दिन तक चलेंगी। खिलाड़ियों का उत्साह काबिले-तारीफ रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य अवॉर्डी श्री आर.डी. सिंह रहे। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री पन्नालाल कडेला, राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री दर्शन सिंह, श्री खेतपाल सिंह, श्री अभिजीत, श्री संजय बिश्नोई, श्री नसीब सिंह, श्री मस्तान सिंह, श्री देवेंद्र पूनिया, श्री प्रदीप सैनी, श्री अंग्रेज सिंह, श्री ओमप्रकाश सेन एवं शारीरिक  शिक्षक उपस्थित रहे।

शनिवार को प्रतियोगिताओं के अंतर्गत विशिष्ट नागरिकों की पैदल चाल, लॉन टेनिस, क्रिकेट (पुरुष वर्ग), वॉलीबॉल तथा पारंपरिक खेल रुमाल झपट्टा और सत्तोलिया होंगे। वहीं महिला वर्ग में रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।


Post a Comment

0 Comments