हनुमानगढ़ जिले की रावतसर सीएचसी बनी पहली नेशनल सर्टिफाइड
सीएचसी रावतसर ने मुस्कान नेशनल एसेसमेंट में 96.01 प्रतिशत प्राप्त कर जिले की पहली नेशनल सर्टिफाइड सीएचसी बनने का गौरव हासिल किया
सीएचसी को मिलेंगे 4 लाख रुपए प्रति वर्ष लगातार 3 वर्ष तक
हनुमानगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रावतसर ने मुस्कान नेशनल सर्टिफाइड में 96.01 प्रतिशत का उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रमाणन हासिल किया है। यह गौरव प्राप्त करने वाली जिले की प्रथम सीएचसी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव के मार्गदर्शन में सीएचसी रावतसर जिले की प्रथम सीएचसी है, जो मुस्कान नेशनल सर्टिफाइड हुई है। सीएचसी रावतसर ने में 96.01 प्रतिशत का उत्कृष्ट अंक प्राप्त करते हुए राष्ट्रीय प्रमाणन हासिल किया है। यह गौरव प्राप्त करने वाली जिले की प्रथम सीएचसी है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से प्रेरणा लेकर जिले की अन्य सीएचसी भी इस क्षेत्र में आगे बढ़कर बेहतर कार्य करेंगी। सीएचसी रावतसर की इस सफलता ने न केवल जिले का नाम राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है, बल्कि यह उपलब्धि जिले के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों के लिए प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी। यह उपलब्धि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, मरीज-हितैषी वातावरण और टीम वर्क के उत्कृष्ट उदाहरण के रूप में लंबे समय तक याद रखी जाएगी। सीएचसी रावतसर अब जिले के लिए रोल मॉडल के रूप में स्थापित हो चुका है।
0 Comments