पीलीबंगा ब्लॉक की ग्राम पंचायत उमेवाला में रात्रि चौपाल, जिला कलेक्टर ने सुनी परिवेदनाएं, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
टीबी मरीजों को निक्षय मित्र के तहत पोषण किट वितरित
नशा मुक्ति, यातायात सुरक्षा, साइबर जागरूकता जरूरी - एसपी
हनुमानगढ़। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे त्रिस्तरीय जनसुनवाई और रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत मंगलवार रात जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव और पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने पीलीबंगा ब्लॉक के उमेवाला ग्राम पंचायत स्थित राजकीय विद्यालय में रात्रि चौपाल का आयोजन किया।
चौपाल में ‘मानस खेल अभियान’ के तहत वॉलीबॉल मैच खेला गया और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। जिला कलेक्टर ने निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की। वहीं, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
ग्रामीणों ने आयुर्वेद अस्पताल की वैकल्पिक व्यवस्था, पेयजल पाइपलाइन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से जुड़ी योजनाओं, विद्युत विभाग के जीएसएस के स्थानांतरण, पीएम आवास योजना, रास्तों से अतिक्रमण हटाने और ग्राम विकास अधिकारी की लापरवाही जैसे मुद्दे उठाए। आयुर्वेद के उपनिदेशक ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सालय का प्रस्ताव निदेशालय भेजा जा चुका है। जिला कलेक्टर ने चेतावनी दी कि काम में लापरवाही करने वाले कर्मचारी बर्दाश्त नहीं किए जायेंगे। लापरवाही की जांच के संबंध में मिले परिवाद पर एसडीएम को जांच के आदेश दिए।
जिला कलेक्टर ने कहा कि रात्रि चौपाल का उद्देश्य परिवेदना निस्तारण के साथ-साथ राज्य सरकार की योजनाओं से आमजन को अधिकतम लाभ पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और नशे की प्रवृति से दूर रहे, यातायात नियमों का पालन करें। पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची ने गांव के विकास के मुद्दों पर जोर देने की बात कही। उन्होंने राज्य सरकार के संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान देने के लिए मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया।
पुलिस अधीक्षक श्री हरी शंकर ने कहा कि नशा मुक्ति के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी हैं। जिला प्रशासन द्वारा नशा मुक्ति के मरीजों की शिविरों में निःशुल्क काउंसलिंग की जा रही है और नशे की बिक्री रोकने के लिए पुलिस द्वारा गोपनीय नंबर जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी इस बात का संकेत है कि यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। हेलमेट पहनना, रफ्तार पर नियंत्रण और सुरक्षित ड्राइविंग पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। साथ ही, साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए संदिग्ध लिंक या ओटीपी शेयर न करने की सलाह दी और किसी भी धोखाधड़ी पर 1930 हेल्पलाइन नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाने को कहा।
इस मौके पर जिला परिषद सीईओ श्री ओ.पी. बिश्नोई, पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची, पीलीबंगा एसडीएम श्रीमती उमा मित्तल, तहसीलदार श्री नवीन गर्ग, पंचायत समिति प्रधान श्रीमती अमनदीप, डिस्कॉम एसई श्री रिछपाल चारण, पीडब्ल्यूडी एसई श्री शीशपाल चौधरी, पीएचईडी एसई श्री विजय वर्मा, एसीईओ श्री देशराज बिश्नोई, ग्राम पंचायत प्रशासक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे।
0 Comments