Barcking News

6/recent/ticker-posts

चिकित्सा विभाग ने गोगामेडी मेले में खाद्य सामग्री के सेंपल संग्रहण


गोगामेड़ी मेले में रविवार को संग्रहित किए 10 सैम्पल


हनुमानगढ़। नोहर में चल रहे गोगामेड़ी मेले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं। इस दौरान रविवार को दुकानों से खाद्य सामग्री के दस सैम्पल संग्रहित किए गए। मेले में अब तक 115 सैम्पल संग्रहित किए जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान व्यापारियों को शुद्ध एवं स्वच्छ खाद्य सामग्री बेचने के लिए पाबंद किया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि नोहर में चल रहे गोगामेड़ी मेले में रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुदेश कुमार गर्ग ने खाद्य सामग्री बेच रहे अनेक दुकानों की जांच कर दस सैम्पल संग्रहित किए। डॉ. शर्मा ने बताया कि रविवार को मै. ब्राह्मणी मिष्ठान भंडार से रिफाइंड सोयाबीन ऑयल एवं लालमिर्च का सैम्पल लिया गया। इसी तरह, मै. जाहजवीर गोगाजी प्रसाद भंडार से लड्डू, मै. अलीगढ़ वालों का होटल से दूध एवं दही, मै. ठाकुर खजला भंडार लड्डू और नारियल की बर्फी का सैम्पल लिया गया। संग्रहित किए गए सैम्पल को जांच के लिए बीकानेर स्थित जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में जांच के लिए भिजवा दिया गया है। खाद्य सुरक्षा दल ने गोगामेड़ी मेले में अब तक 115 सैम्पल संग्रहित किए गए हैं। सभी दुकानदारों को एक्सपायर सामग्री दुकान में नहीं रखने के लिए भी पाबंद किया गया। इस दौरान साफ-सफाई रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए।

यहां दें जानकारी

डॉ. नवनीत शर्मा ने आमजन से अपील की कि मिलावट करने वाले खाद्य विक्रेता एवं अवधिपार सामग्री बेचने वाले वाले लोगों की जानकारी चिकित्सा विभाग के नम्बर 01552-261190 अथवा राज्यस्तरीय व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर दें, ताकि जिले में 'शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत प्रभावी कार्रवाई हो सके। इस पर शिकायत मिलने पर विभागीय टीम खाद्य पदार्थ की जांच करेगी और सैंपल लेगी। इसके बाद रिपोर्ट आने पर न्यायालय की ओर से जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि खाद्य व्यापारी शुद्ध, बिना मिलावटी और एक्सपायरी डेट आदि देखकर ही खाद्य पदार्थों का बेचान करें।


Post a Comment

0 Comments