Barcking News

6/recent/ticker-posts

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान 2025

शिक्षक दिवस पर पीरकामड़िया के प्रधानाचार्य विनोद पूनियां को "राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान" से नवाजा

हनुमानगढ़। जिले की टिब्बी तहसील के गांव पीरकामड़िया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद पूनियां को शुक्रवार को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में सीएम भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने राज्य पुरस्कार से नवाजा। पूनिया ने विद्यालय को केवल एक अध्ययन का केन्द्र नहीं बल्कि एक जीवन निर्माण केन्द्र बनाने के उद्देश्य से ईमानदारी, समर्पण और सामुदायिक सहयोग से विद्यालय व अश्व ग्राम पीकामड़िया को एक यूनिक मॉडल बनाने बनाने के कारण शिक्षक दिवस पर "राज्य शिक्षक सम्मान" से नवाजा गया है। पूनिया ने पीरो की धरा पर कदम रखा तो अनेक चुनौतियों के सामने धैर्य रखकर, परिस्थिति को स्वीकार कर पीरकामड़िया के लोगों से मिले अपार स्नेह और सहयोग से मुकाबला कर नवनिर्माण का मुकाम हासिल किया।  जहॉं हर विद्यार्थी अपने कौशल मूल्यों और सपनों को साकार कर सके।



Post a Comment

0 Comments