Barcking News

6/recent/ticker-posts

दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा जागरूकता शिविर

पक्का सहारणा में दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा शिविर का आयोजन 

25 वृद्धजनों व वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरित कर किया लाभान्वित 

हनुमानगढ़। "काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए, हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए"। ऐसा ही उदाहरण दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने प्रस्तुत किया है। हर समय दिव्यांगो, वरिष्ठ नागरिकों की सहायता व मानवता भलाई के कार्य करना ही अपने जीवन का एकमात्र उद्देश्य बना लिया है। जिसके परिणाम स्वरूप प्रत्येक उपखंड के ग्राम स्तर पर जाकर दिव्यांगो व वरिष्ठ नागरिकों को चिन्हित कर आवेदन करवाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करवा रहे है। 

उसी कड़ी में गांव पक्का सहारणा में रविवार् को दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक व वरिष्ठ नागरिक रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण एवं आवेदन हेतु शिविर का आयोजन किया गया। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ मुख्य प्रबंधक हामिद अली एवं पंचायत समिति हनुमानगढ़ विकास अधिकारी रामेश्वर लाल सुथार के मार्गदर्शन में समिति द्वारा वृद्धजनों को वाकिंग स्टिक व वरिष्ठ नागरिक रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण एवं आवेदन हेतु आयोजित शिविर में समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं को अपने बूढ़े-बुजुर्ग मां-बाप की सेवा करने एवं बुढ़ापे में सहारा बनकर उनके द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। 

25 वृद्धजनों व वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड किए वितरित

वहीं समिति द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग से स्थानीय 25 वृद्धजनों व वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरित कर लाभान्वित किया। समिति द्वारा 80 वर्ष से अधिक उम्र के एक वृद्धजन को चलने फिरने में मदद हेतु वॉकिंग स्टिक प्रदान की गई। वहीं समिति द्वारा विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड से वंचितों को लाभ दिलाने के लिए मौके पर ही आवश्यक दस्तावेज को मौके पर ही पूर्ण कर 35 आवेदन लेकर ऑनलाइन करते हुए निगम को प्रेषित किए। 

लोगो को लिया जागरूक

उन्होंने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा निगम की बसों में राजस्थान की सीमा तक यात्रा करने पर 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के पुरुष एवं महिला वृद्धजनों को किराये में 100% व सहयोगी को 50% एवं वरिष्ठ नागरिक पुरुष एवं महिलाओं को किराये में 50% तथा दिव्यांगों को किराए में 100% सहित अन्य श्रेणी में विभिन्न प्रकार की छूट के बारे में विस्तार से बताया। खास बात ये भी है कि समिति द्वारा निरंतर दिव्यांगों व वृद्धजनो,गरीब एवं हर जरूरतमंद की सहायता के लिए निस्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं प्रदान की जा रही है। पक्का सहारणा ग्राम पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि त्रिलोक सहारण एवं समाज कल्याण विभाग छात्रावास पक्का सहारणा अधीक्षक प्रेम कुमावत द्वारा वृद्धजन को वॉकिंग स्टिक एवं वरिष्ठ नागरिकों को रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण किया गया। और निगम की बसों में यात्रा करते हुए तीर्थ यात्रा सहित केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित करते हुए समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण द्वारा लगातार वृद्धजनों व वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों तथा जरूरतमंद के लिए किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। 

इस अवसर पर पक्का सहारणा पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि त्रिलोक सहारण, ग्राम विकास अधिकारी अरुण कुमार, यूथ कांग्रेस मंडल अध्यक्ष योगेश चोहान ,प्रधानाचार्य नरेश ढाका एवं प्रधानाध्यापक विनोद सहारण, समाज कल्याण विभाग छात्रावास अधीक्षक प्रेम कुमावत, अध्यापिका प्रवीण कौर, समाजसेवी तेजाराम, पंचायत सुरक्षा गार्ड रतनलाल,अध्यापक कृपाल एवं सुखराम सहित पंचायत कार्मिक व ग्रामीण एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments