रावतसर में दिव्यांग एवं वृद्धजनों को वितरित किए सहायता उपकरण, यूडीआईडी एवं रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड
"दिव्यांग सेवा आपके द्वार" मिशन के तहत जागरूकता कार्यक्रम
रावतसर। दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति द्वारा दिव्यांगों एवं वरिष्ठ नागरिकों को दिव्यांग उपकरण वॉकिंग स्टिक एवं यूडीआईडी कार्ड तथा विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड वितरण के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को उपखंड कार्यालय रावतसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र जी मोची, विशिष्ट अतिथि उपखंड अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल व सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुभाष भिडासरा एवं बार संघ सचिव संतलाल बिजारणीयां तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रावतसर कर्मचारी व बालिका छात्रावास अधीक्षक कान्ता जी मौजूद रहे। दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण ने बताया कि मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा भावना के उद्देश्य से कार्य करने के बारे में जानकारी दी।
"दिव्यांग सेवा आपके द्वार" मिशन
समिति द्वारा "दिव्यांग सेवा आपके द्वार" मिशन के तहत उपखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रावतसर के सहयोग से चलने फिरने में असक्षम 02 दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण व्हीलचेयर व वैशाखी तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ के सहयोग से 10 दिव्यांगों को दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड व राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हनुमानगढ़ के सहयोग विभिन्न श्रेणी के 25 रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड तथा समिति के सहयोग से 80 वर्षीय एक वृद्धजन महिला को चलने फिरने में मदद हेतु वाकिंग स्टिक वितरित कर लाभान्वित किया जिससे दिव्यांगों एवं वृद्धजनों तथा वरिष्ठ नागरिकों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली।
दिव्यांग एवं जनकल्याण सेवा समिति के सेवा कार्य की सराहना
पीलीबंगा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची ने समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण द्वारा सेवा भावना के उद्देश्य से अपना घर बार छोड़कर गांव-गांव जाकर दिव्यांगों एवं वृद्धजनों की निस्वार्थ भाव से किए जा रहे पुनीत कार्यों को काबिले तारीफ बताया तथा उपखंड अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने सरकार द्वारा दिव्यांगों एवं गरीब तथा जरूरतमंदों की हितार्थ संचालित योजनाओं का धरातल स्तर पर लाभ दिलवाने के लिए समिति द्वारा दिव्यांगों व वृद्धजनों की सहायतार्थ कार्य की सराहना की। वहीं अतिथियों द्वारा दिव्यांगों को दिव्यांग उपकरण व यूडीआईडी कार्ड एवं वृद्धजन को वाकिंग स्टिक तथा विभिन्न श्रेणी के रोड़वेज रियायती यात्रा स्मार्ट कार्ड का वितरण करते हुए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया। हरबंस लाल सहारण ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पीलीबंगा पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, रावतसर उपखंड अधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, नायब तहसीलदार देवीलाल बेलान, सीएचसी प्रभारी डॉक्टर सुभाष भिडासरा, बारसंघ सचिव संतलाल बिजारणियां, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रावतसर कर्मचारी व बालिका छात्रावास अधीक्षक कान्ता जी, रावतसर दिव्यांग समाजसेवी एवं अधिवक्ता समीर गेदर, समिति अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता हरबंस लाल सहारण जाखड़ावाली, उपखंड कार्यालय कर्मचारी प्रदीप कुमार जोईया एवं होमगार्ड राकेश भार्गव, किकरालिया दिव्यांग समाजसेवी विजयपाल नाई सहित अधिवक्ताग़ण एवं उपखंड व तहसील कार्यालय स्टाफ तथा दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक मौजूद रहे।



0 Comments