Barcking News

6/recent/ticker-posts

सेवा पखवाड़ा में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी

सेवा पखवाड़ा 2025 : हनुमानगढ़ में स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी

हनुमानगढ़। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक वोकल फॉर लोकल थीम पर स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक श्रीमती आकाशदीप सिद्धू ने बताया कि प्रदर्शनी में जिले के खादी उत्पाद, स्थानीय उत्पाद और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) से जुड़ी इकाइयाँ भाग लेगी। श्रीमती सिद्धू ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को अपने उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग का अवसर देना और उन्हें नए बाजारों तक पहुँच उपलब्ध करवाना है। 

महाप्रबंधक ने बताया कि यह प्रदर्शनी स्थानीय इकाइयों के लिए अपने उत्पादों को आमजन तक पहुँचाने और बिक्री बढ़ाने का सुनहरा अवसर है।प्रदर्शनी में भाग लेने के इच्छुक इकाइयां स्टॉल बुकिंग एवं आयोजन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र, हनुमानगढ़ कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments