Barcking News

6/recent/ticker-posts

टिब्बी ब्लॉक में बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान का पहुंचा विकास रथ

टिब्बी ब्लॉक के गांव साबुआना,खाराखेड़ा व गुड़िया में पहुंचा विकास रथ, किया स्वागत

सरकार के दो वर्ष की सुशासन व उपलब्धियों की दी जानकारी

टिब्बी। राज्य सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर ‘‘बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान‘‘ अभियान में विधानसभा वार शुरू किए गए विकास रथ शनिवार को टिब्बी ब्लॉक के गांव साबुआना, खाराखेड़ा व गुड़िया पहुंचा। विकास रथ पर लगी एलईडी से ऑडियो वीडियो के माध्यम से राज्य सरकार के पिछले दो साल के महत्वपूर्ण योजनाओं एवं घोषणाओं की क्रियान्विति की जानकारी आमजन को दी। 

इस अवसर पर विकास रथ की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष इंद्रसैन चाहर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बैनीवाल ने कहा कि राज्य सरकार के दो वर्ष सुशासन, विकास और विश्वास को समर्पित रहे है। जन-जन के कल्याण की भावना से इन दो वर्षो में राज्य के हर वर्ग को राहत पहुंचाई गई है। माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सुशासन, विकास और विश्वास के 2 वर्ष के परिणाम स्वरुप राजस्थान की दिशा और दशा में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए है। 

सरकार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में अंतिम छोर पर बैठे प्रत्येक पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभ देने के लिए प्रयासरत है। सरकार विकास कार्य भी प्राथमिकता से करवाए जाने के प्रति गंभीर है। इस मौके पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों व रथ प्रभारी बीडीओ जसवीर सिंह, ग्रामपंचायत प्रशासक बलजीत कौर ने साबुआना में ग्राम सेवा सहकारी समिति के कृषि आदान के लिए गोदाम हेतु मालिकाना हक के लिए पट्टा जारी कर राहत प्रदान की। और ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष जंग सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बड़ी संख्याएं ग्रामीण मौजूद रहे। 


Post a Comment

0 Comments