Barcking News

6/recent/ticker-posts

राजस्थान युवा महोत्सव 2025

युवा महोत्सव कार्यक्रम में संशोधन, जिला स्तर पर 25 अक्टूबर से 20 नवंबर तक होगा युवा महोत्सव

युवाओं की ऊर्जा, उत्साह और अवसर का संगम

हनुमानगढ़। राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य भर में युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने हेतु “राजस्थान युवा महोत्सव 2025” का आयोजन किया जा रहा है।

यह महोत्सव प्रदेश के सभी 41 जिलों में पूर्व निर्देशानुसार 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जाना प्रस्तावित था। राजस्थान युवा बोर्ड जयपुर के नवीन निर्देशानुसार जिला स्तर पर 25 अक्टूबर से 20 नवम्बर 2025 तक, इसके बाद 7 संभाग मुख्यालयों पर तथा राज्य स्तर पर भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। जिला स्तर पर युवा महोत्सव के आयोजन का संचालन जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा। 

उद्देश्य

राजस्थान युवा महोत्सव का उद्देश्य केवल सांस्कृतिक या खेल गतिविधियों तक सीमित नहीं है, बल्कि युवाओं में को आगे आने के लिए मंच प्रदान कर नेतृत्व, आत्मविश्वास, राष्ट्रप्रेम, सामाजिक उत्तरदायित्व और सामूहिकता की भावना को सशक्त करना है। यह मंच उन युवाओं के लिए है जो कला, संगीत, नृत्य, वाद-विवाद, लोक संस्कृति, नाटक, चित्रकला, लेखन, खेल और नवाचार के माध्यम से अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण

15 से 29 वर्ष के सभी युवा “My Bharat Portal” पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद युवाओं को भागीदारी प्रमाणपत्र के साथ-साथ राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने का अवसर भी मिलेगा। प्रत्येक विद्यालय, कॉलेज, NSS, NYKS और युवा संगठन अपने स्तर पर अधिकाधिक युवा प्रतिभागी बने ताकि राजस्थान की युवा शक्ति की असली झलक पूरे देश को दिखाई जा सके।

प्रमुख आकर्षण

प्रतिभा प्रदर्शन: हर युवा अपनी कला, खेल या विचारों को मंच पर प्रस्तुत कर सकेगा।

राज्यस्तरीय चयन: जिला और संभाग स्तर पर चयनित युवाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर।

प्रमाणपत्र और सम्मान: सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को प्रमाणपत्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

सामाजिक जुड़ाव: यह आयोजन युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण की दिशा में जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।

रोजगार और करियर मार्गदर्शन: विभिन्न संगठनों द्वारा कैरियर, स्किल डेवलपमेंट और वॉलंटियरिंग अवसरों की जानकारी दी जाएगी।

राजस्थान बनेगा प्रेरणा की मिसाल

राजस्थान के युवाओं ने हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। युवा महोत्सव के माध्यम से नई प्रेरणा, नई सोच और नए संकल्प के साथ नए राजस्थान के निर्माण में योगदान देने का अवसर है। राज्य सरकार ने सभी जिला प्रशासन, शिक्षा अधिकारी, विद्यालय संस्थान और युवा संगठनों से इस आयोजन को जन-आंदोलन के रूप में आगे बढ़ाने का आह्वान किया है।


Post a Comment

0 Comments