Barcking News

6/recent/ticker-posts

आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू

संगरिया के राजकीय महाविद्यालय में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

संगरिया। राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं में निर्भिकता एवं स्वाभिमान की भावना को विकसित करने हेतु सोमवार को  आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। यह आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर महाविद्यालय में स्थापित रानी लक्ष्मीबाई केंद्र के तत्वाधान में लगाया जा रहा है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. विनेश जैन ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुरूप ब्लाक स्तरीय राजकीय महाविद्यालयों में रानी लक्ष्मीबाई केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केन्द्रों में छात्राओं को अचानक उपस्थित हुई विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए महिला मास्टर ट्रेनर्स द्वारा चार सप्ताह का विशेष आत्मरक्षा प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

 शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में आत्मरक्षा कौशल के संवर्द्धन द्वारा इनमें में आत्मविश्वास एवं सुरक्षा की भावना को संबल प्रदान करना एवं छात्राओं  को मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना है जिससे वे भय मुक्त हो समाज में महिलाओं/छात्राओं के साथ घटित अपराधों का प्रतिरोध कर सकें। इसी क्रम में राजकीय महाविद्यालय संगरिया में भी ब्लॉक स्तरीय रानी लक्ष्मीबाई केंद्र स्थापित किया गया है। इस केंद्र में आत्मरक्षा प्रशिक्षण हेतु 40 छात्राओं ने पंजीयन करवाया है। इस प्रशिक्षण शिविर में जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय हनुमानगढ़ के द्वारा नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती गायत्री एवं श्रीमती सुमन द्वारा चौबीस दिवसीय गहन आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में डॉ. पवन कुमारी, डॉ. हवा सिंह, रविन्द्र, पंकज व अशोक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments