Barcking News

6/recent/ticker-posts

पन्नीवाली में ग्रामीण सेवा शिविर

कृषि खाते में अशुद्धि व संयुक्त खाते का आपसी सहमति से किया विभाजन 

काश्तकार बोले, कृषि योजनाओं का लाभ लेना हुआ आसान

टिब्बी। राज्य सरकार द्वारा सेवा पर्व पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत जन जन की सेवा के लिए चलाए जा रहे अभियान में शनिवार को ग्राम पंचायत पन्नीवाली में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में राजस्व विभाग ने वर्षों पुराने खाते में शुद्धिकरण व संयुक्त खाते आपसी सहमति से विभाजन कर राहत दी। शिविर प्रभारी व नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा के निर्देशन में राजस्व टीम भूअभिलेख निरीक्षण सतीश मुंजाल व राजस्व पटवारी ने पन्नीवाली रोही के चक 14 एफटीपी के काश्तकार प्रेम कुमार, रतनलाल व राजेंद्र कुमार के पिता का नाम पिछले कई वर्षों से अशुद्धि के कारण नाम मंगतराम चल रहा था। आज शिविर में काश्तकारों को त्वरित शुद्ध नाम मंगतूराम कर राहत दी। जिससे अब उन्हें केसीसी, फार्मर रजिस्ट्री सहित अन्य कृषि योजनाओं का लाभ आसानी से मिल पाएगा। वही 14 एफटीपी के ही विमला पत्नी राजेश व सुलोचना पत्नी विकास का संयुक्त खाते का आपसी सहमति से विभाजन किया। तो लाभ लेने वाले काश्तकारों ने सरकार व राजस्व टीम का आभार जताया और बोले कि एक ही जगह सभी अधिकारियों के आने से कार्य आसानी से हो जाते है जिससे समय पर धन की बचत होती है और समस्या का त्वरित समाधान  होने से आपसी विवाद भी स्वत ही समाप्त हो जाते है।  




Post a Comment

0 Comments