Barcking News

6/recent/ticker-posts

ग्रामीण समस्या समाधान शिविर

12 वर्ष पुरानी खाता अशुद्धि की समस्या का हुआ समाधान

सालीवाला में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर 



टिब्बी। आमजन की समस्याओं के समाधान व जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। टिब्बी के गांव सालीवाला में गुरुवार को आयोजित ग्रामीण समस्या समाधान शिविर में बारह वर्षों पुरानी खाता अशुद्ध होने की समस्या का त्वरित समाधान कर कृषक को राहत प्रदान की तो लाभार्थी ने सरकार व राजस्व टीम का आभार जताया। सालीवाला के कृषक मनोज कुमार पुत्र श्री राम सिंह जाट ने उसकी राजस्व चक 3 एमकेएस में स्थित कृषि भूमि की खाता संख्या में उसके पुत्र अभिजयंत के स्थान पर अभिजन्यत दर्ज हो गया था, जो कि नाम गलत अंकित है। जो 2013 से खाता अशुद्ध होने से वह सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे फॉर्मर आईडी, किसान सम्मान निधि सहित अन्य कृषि योजनाओं व ऋण आदि सुविधा का लाभ नहीं ले पा रहा था। 

आज शिविर में समस्या को लेकर एसडीएम श्री सत्यनारायण सुथार, शिविर प्रभारी तहसीलदार श्री हरीश कुमार टाक, नायब तहसीलदार श्री पतराम गोदारा को अवगत करवाया तो राजस्व टीम ने कृषक की समस्या को त्वरित समाधान के लिए खाता शुद्धिकरण कर राहत प्रदान की। राहत मिलने के बाद किसान बोला कि उसकी 12 वर्षों पुरानी समस्या का समाधान हो गया। जिसके लिए सरकार का आभार जताया। 

Post a Comment

0 Comments