Barcking News

6/recent/ticker-posts

स्लीपर बसों के सुरक्षा मानको की और शिकायत

स्लीपर बसों के सुरक्षा मानकों पर शिकायत हेतु नागरिक दे सकेंगे सूचना

हनुमानगढ़। जिला परिवहन कार्यालय के क्षेत्राधिकार में संचालित स्लीपर बसों के सुरक्षा मानकों को लेकर जिला परिवहन अधिकारी कार्यालय ने आमजन से सहयोग की अपील की है।

जिला परिवहन अधिकारी श्री नरेश पुनिया ने बताया कि यदि किसी नागरिक को स्लीपर बसों में सुरक्षा मानकों के उल्लंघन, ओवरलोडिंग, या अन्य अनियमितताओं के संबंध में कोई शिकायत या जानकारी हो, तो वह सीधे जिला परिवहन अधिकारी, हनुमानगढ़ को सूचित कर सकता है।

शिकायत मोबाइल नंबर 98293—72343 पर फोन या व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। अधिकारी ने बताया कि प्राप्त सूचनाओं पर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील है और जनसहयोग से यातायात व्यवस्था को और सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है।



Post a Comment

0 Comments