सड़क सुरक्षा पर जिला प्रशासन की सजगता का प्रदर्शन
कोहला गांव के पास एसएच-07 पर सफल मॉक ड्रिल, आपदा स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की परखी तैयारी
हनुमानगढ़। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. खुशाल यादव के निर्देशन में बुधवार को कोहला गांव के पास स्टेट हाईवे-07 पर सड़क दुर्घटना मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। यह अभ्यास आपातकालीन परिस्थितियों में विभिन्न विभागों के बीच समन्वय, त्वरित प्रतिक्रिया एवं संसाधन प्रबंधन की क्षमता का मूल्यांकन करने के उद्देश्य से किया गया।
मॉक ड्रिल की शुरुआत शाम 5:19 बजे पूर्व निर्धारित दुर्घटना दृश्य से हुई, जिसमें दो वाहनों की टक्कर और छह व्यक्तियों के घायल होने की स्थिति का अनुकरण किया गया। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा, अग्निशमन दल, हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट एवं चिकित्सा टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर किया गया।
![]() |
अभ्यास के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा, एनएचएआई के परियोजना निदेशक श्री पुष्पेंद्र सिंह, परियोजना अभियंता श्री अमरचंद, कोहला मैनेजर श्री राजेंद्र लिम्बा, आरई श्री नीलेश पाठक, 108 नोडल श्री प्रदीप कुमार, एनएचएआई प्रतिनिधि श्री रजनीश त्यागी, श्री संतोष तिवारी एवं श्री आरिफ सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने अभ्यास की समीक्षा की और सभी विभागों की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल सड़क सुरक्षा एवं आपात प्रबंधन में हमारी तैयारियों को और मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम है। सभी विभागों का समन्वित सहयोग सराहनीय रहा।
मॉक ड्रिल के दौरान अग्निशमन वाहन, 108 एम्बुलेंस, हाईवे पेट्रोलिंग यूनिट और चिकित्सा दल निर्धारित समय से पूर्व ही मौके पर पहुंचे, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि वास्तविक दुर्घटना की स्थिति में राहत एवं बचाव दल त्वरित कार्रवाई के लिए पूरी तरह सक्षम हैं।
---


0 Comments