शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहेंगे राज्यमंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा
हनुमानगढ़। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा शुक्रवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। श्री खर्रा शुक्रवार को चूरू से सुबह 11:15 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे नोहर पहुंचेंगे, जहां नगरपालिका कार्यालय में आयोजित शहरी सेवा शिविर-2025 (सेवा पखवाड़ा) के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण करेंगे।राज्यमंत्री श्री खर्रा इस दौरान नगरपालिका क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी करेंगे। राज्यमंत्री नोहर में निर्धारित कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद दोपहर 3:30 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।

0 Comments