दिव्यांग बच्चों के लिए बोसिया प्रशिक्षण शिविर,
जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बच्चों बढ़ाया हौसला
हनुमानगढ़। पैराबोसिया वेलफेयर सोसाइटी की ओर से रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय बोसिया गेम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों में खेल के प्रति रुचि और आत्मविश्वास बढ़ाना है। इसमें बीसी-2, बीसी-3 और बीसी-4 श्रेणी के करीब 30 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं।
बोसिया एक ऐसा टारगेट गेम है, जिसमें व्हीलचेयर पर बैठे खिलाड़ी गेंद को लक्ष्य की ओर फेंकते हैं। एसकेडी विश्वविद्यालय में विशेषज्ञ प्रशिक्षक बच्चों को खेल के नियम और तकनीक सिखा रहे हैं। राजस्थान पैराबोसिया सोसाइटी की अध्यक्ष नफीसा ने कहा कि आगामी दिनों में नियमित रूप से ऐसे शिविर होंगे।
दूसरे दिन जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बच्चों से बातचीत की। जिला कलेक्टर ने बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय प्रयास किए जा रहे है। गौरतलब है कि बीकानेर के रविंद्र बेगाराम कूकना जल्द ऑस्ट्रेलिया में होने वाले बोसिया गेम में भारत का प्रतिनिधित्व भी करेंगे। इस मौके पर श्री बाबूलाल जुनेजा, एसकेडी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.ए. मीणा, खेल निदेशक डॉ. रविंद्र सिंह सुमल, प्रशासक श्री संजीव शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।


0 Comments