Barcking News

6/recent/ticker-posts

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पदयात्रा

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एकता यात्रा’ -युवाओं में एकता और राष्ट्रगौरव का संदेश

7 नवंबर को सेंट्रल पार्क से निकलेगी भव्य एकता पदयात्रा, प्रेस वार्ता में यूनिटी मार्च का पोस्टर जारी

हनुमानगढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष में ‘विकसित भारत पदयात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव की भावना जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता के सूत्र को और मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “जन्मभागीदारी से राष्ट्र निर्माण” के संकल्प से प्रेरित है। इसी सिलसिले में शनिवार को जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू, जनप्रतिनिधि श्री अमित चौधरी और जिला युवा अधिकारी श्री भूपेंद्र शेखावत उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला स्तरीय यूनिटी मार्च के पोस्टर का विमोचन किया गया।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू ने बताया कि जिले में 7 नवंबर को हनुमानगढ़ टाउन के सेंट्रल पार्क से “देशभक्ति से ओत-प्रोत एकता यात्रा” निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा युवाओं में सरदार पटेल की प्रेरणा को जीवंत करेगी। उन्होंने जिलेवासियों से इस यूनिटी मार्च में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। जनप्रतिनिधि श्री अमित चौधरी ने कहा कि यह पदयात्रा युवाओं में एकता, देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवा “एक भारत, आत्मनिर्भर भारत” के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।

श्री डेलू ने आगे बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को ‘सरदार@150 यूनिटी मिशन’ की शुरुआत की गई थी, जिसके तहत निबंध प्रतियोगिता, राष्ट्रीय रिल प्रतियोगिता, ऑनलाइन प्रतियोगिताएं और पॉडकास्ट श्रृंखला जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला स्तरीय पदयात्रा 31 अक्टूबर से 25 नवंबर 2025 तक चलेगी। जिला युवा अधिकारी श्री भूपेंद्र शेखावत ने बताया कि 26 नवंबर से 6 दिसंबर, 2025 तक करमसट (सरदार पटेल का जन्मस्थान) से स्टैचू ऑफ यूनिटी, एकतानगर तक 150 किलोमीटर की राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर के युवा सहभागी बनेंगे।

Post a Comment

0 Comments