स्पर्श पेंशनरों की वार्षिक पहचान एवं शिकायत निवारण के लिए विशेष कैंप का आयोजन
हनुमानगढ़। स्पर्श (SPARSH) पेंशनरों की वार्षिक पहचान एवं शिकायत निवारण के उद्देश्य से विशेष कैंपेन का आयोजन किया जा रहा है। यह विशेष शिविर 12 एवं 27 नवम्बर, 2025 को 49 कृतिक बल (ग्रेफ), हनुमानगढ़ में सुबह 10:00 बजे से आयोजित होगा।
वरिष्ठ लेखा अधिकारी श्री संजय कुमार ने बताया कि इस कैंप के दौरान सभी स्पर्श पेंशनरों की वार्षिक पहचान की जाएगी। साथ ही, स्पर्श प्रणाली से जुड़ी शिकायतों का निवारण भी मौके पर ही किया जाएगा, ताकि पेंशनरों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि इस विशेष कैंप के माध्यम से पेंशनरों को एक ही स्थान पर सभी सेवाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जैसे पहचान प्रक्रिया, दस्तावेज़ सत्यापन और तकनीकी समस्याओं का समाधान। श्री संजय कुमार ने सभी लाभार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।

0 Comments