परिवहन विभाग ने मोटर कार पंजीयन के लिए नई सीरीज RJ31-CD की घोषणा की
इच्छुक वाहन मालिक 7 दिन बाद ऑनलाइन पोर्टल पर कर सकेंगे आवेदन
हनुमानगढ़। परिवहन विभाग द्वारा जिला मुख्यालय पर मोटर कार पंजीयन हेतु नई सीरीज RJ31-CD जारी की गई है। अब जिला मुख्यालय पर नई मोटर कारों का पंजीयन इसी सीरीज में किया जाएगा।
जिला परिवहन अधिकारी श्री नरेश पुनिया के अनुसार इस नई सीरीज में क्रमांक RJ31-CD 0001 से RJ31-CD 9999 तक के नंबर उपलब्ध रहेंगे। इच्छुक वाहन मालिक अपनी पसंद का नंबर रिक्त नंबरों की उपलब्धता के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करवाकर आवंटित करवा सकते हैं।
परिवहन विभाग ने बताया कि 7 दिवस बाद से आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml पर प्रस्तुत कर सकेंगे। यह सुविधा उन वाहन मालिकों के लिए है जो अपनी गाड़ी के लिए ऐच्छिक (पसंदीदा) पंजीयन नंबर लेना चाहते हैं। नंबर आवंटन पूरी तरह पारदर्शी प्रक्रिया के तहत किया जाएगा।
.jpg)
0 Comments