पिंक पखवाड़ा : खण्ड टिब्बी ने एक दिन में लगाए 113 एफसीएम इंजेक्शन
टिब्बी। जिले को एनीमिया मुक्त बनाने की दिशा में चिकित्सा विभाग ने शनिवार को 'पिंक पखवाड़ा के तहत खण्ड टिब्बी में गंभीर एनीमिया से ग्रसित 113 महिलाओं को फेरिक कार्बोक्सि माल्टोज (एफसीएम) के इंजेक्शन लगाए। अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं में खून की कमी को दूर कर उन्हें एनीमिया मुक्त कर स्वस्थ बनाना है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने खण्ड टिब्बी की बीसीएमओ डॉ. रितिका पारीक, सीएचसी टिब्बी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मांगीलाल छीम्पा, बीपीओ मनोहरसिंह राठौड़, समस्त चिकित्सकों एवं चिकित्साकर्मियों ने विशेष प्रयास करके शनिवार को एक दिन में सर्वाधिक 113 महिलाओं को एफसीएम के इंजेक्शन लगाए।
![]() |
खण्ड टिब्बी ने अब तक 253 महिलाओं को टीकाकृत किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि अभियान विशेष रूप से उन महिलाओं के लिए जीवनदान साबित होगा, जो गंभीर एनीमिया से जूझ रही हैं। विभाग प्रेग्नेंसी चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम (पीसीटीएस) एवं अन्य स्तर से गंभीर एनीमिक महिलाओं को चिन्हित कर पखवाड़े के दौरान एफसीएम इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। जिन गर्भवती महिलाओं में हीमोग्लोबिन का स्तर बहुत कम है तथा उन्हें आयरन की गोलियों पर्याप्त मात्रा में लेने के बावजूद हीमोग्लोबिन स्तर में वृद्धि नहीं हो रही, उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के बाद एफसीएम इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं। यह सुरक्षित है और इससे शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर तेजी से बढ़ता है।


0 Comments