मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत जिले में आयोजित हो रहे शिविर
पशुपालकों को मिलेगा मुफ्त बीमा, 1235 पशुपालकों ने करवाया पंजीयन
हनुमानगढ़। राज्य सरकार द्वारा पशुपालकों को पशुधन हानि से आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना 2025-26 संचालित की जा रही है। योजना के तहत जनाधार कार्डधारक, गोपाल क्रेडिट कार्डधारक पशुपालक तथा लखपति दीदी समूह से जुड़ी पशुपालक महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर शामिल किया जाएगा। मोबाइल ऐप मंगला पशु बीमा योजना 2025-26 और वेब पोर्टल www.mmpby2526.rajasthan.gov.in पर 21 नवम्बर, 2025 से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं, जो पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकृत होंगे।
योजना में बीमा हेतु पशुओं की टैगिंग अनिवार्य रखी गई है। चयनित पशुपालकों के अधिकतम 2 दुधारू पशु (गाय/भैंस) या 10 बकरी, 10 भेड़ अथवा 10 ऊँटवंशीय पशुओं का निःशुल्क बीमा किया जा रहा है। योजना का क्रियान्वयन ट्रस्ट मोड पर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा किया जा रहा है, जबकि नोडल विभाग पशुपालन विभाग है।
जिले में पहले दिन आयोजित शिविरों के माध्यम से 1235 पशुपालकों का जनाधार पंजीकरण किया जा चुका है और 54 बीमा पॉलिसी जारी हो चुकी हैं। विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक पशुपालक योजना का लाभ लेकर अपने पशुधन को सुरक्षा कवच प्रदान करें।
योजना को प्रभावी बनाने के लिए जिले में नए शिविर निर्धारित किए गए हैं। 3 दिसम्बर, 2025 को पंचायत समिति भादरा के अलायला, भांगवा, गांधीबड़ी, भरवाना, बिरान, बोझला तथा नोहर क्षेत्र के अरड़की, बड़बिराना, भंगूली, दीपलाना में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा हनुमानगढ़ क्षेत्र के जोड़कियां, टिब्बी के 2 के.एस.पी., 4 के.एस.पी., बशीर तथा संगरिया के हरीपुरा और किशनपुरा उतराधा में भी शिविर लगाए जाएंगे।
पशुपालन विभाग ने सभी पात्र पशुपालकों से अपील की है कि वे नजदीकी शिविर में पहुंचकर आवेदन करवाए और अपने पशुधन का निःशुल्क बीमा कराकर आर्थिक जोखिमों से स्वयं को सुरक्षित करें।

0 Comments