Barcking News

6/recent/ticker-posts

एथेनॉल फैक्ट्री का विरोध पर हुई वार्ता, आमजन से की अपील

राठीखेड़ा एथेनॉल प्लांट विवाद पर जिला प्रशासन की अपील — प्रशासन किसानों के साथ हैं, शांति बनाए रखें

हनुमानगढ़। टिब्बी उपखंड के राठीखेड़ा, चक 5 आरके में निर्माणाधीन एथेनॉल औद्योगिक इकाई को लेकर चल रहे धरना–प्रदर्शन के बीच जिला प्रशासन ने स्थिति को लेकर अपना रुख स्पष्ट किया है। जिला प्रशासन ने कहा है कि वह सदैव किसानों के साथ है और उनकी हर उचित मांग को सुनने तथा समाधान के लिए लगातार तैयार है। किसान और किसान संगठनों के प्रतिनिधि अपनी बातें सीधे जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं।

जिला प्रशासन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखें तथा किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न लें। बुधवार को क्षेत्र में कुछ उपद्रवी तत्वों ने अशांति फैलाई।  प्रशासन ने आमजन से अपील कि है की ऐसे उपद्रवी तत्वों का किसी भी रूप में समर्थन न किया जाए। यदि आमजन के पास ऐसे तत्वों के संबंध में कोई जानकारी हो, तो उसे तुरंत जिला प्रशासन के साथ साझा करें।

जिला प्रशासन ने पुनः जोर देते हुए कहा है कि प्रशासन का उद्देश्य क्षेत्र में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखना है तथा किसानों की शंकाओं के समाधान के लिए संवाद का रास्ता हमेशा खुला है। प्रशासन ने सभी नागरिकों से संयम बरतने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।

जिला प्रशासन से संघर्ष समिति की वार्ता, बनी सहमति

गुरुवार देर शाम तक चली जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में वार्ता के दौरान फैक्ट्री के विरोध में संघर्ष समिति का क्षेत्र के लिए जाहिर की गई आशंकाओं चिंताओं पर जिला प्रशासन द्वारासमाधान करने के लिखित आश्वासन पर सहमति बनी। जिला प्रशासन के साथ हुई एथेनॉल फैक्ट्री हटाओ, क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था वीके सिंह,संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर हेमंत शर्मा, जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव, एसपी हरि शंकर आदि से हुई वार्ता में समिति द्वारा एथेनॉल फैक्ट्री से होने वाले समस्याओं व आशंकाओं के संबंध में उच्च स्तरीय जांच की जाएगी तत्पश्चात संघर्ष समिति से चर्चा की जाएगी। चर्चा के बाद समाधान होने तक एथेनॉल फैक्ट्री का निर्माण कार्य बंद रहेगा। इस मौके पर जनप्रतिनिधि गण भी मौजूद रहे।




Post a Comment

0 Comments