Barcking News

6/recent/ticker-posts

सोमवार को आयोजित होंगे आरोग्य शिविर एवं रक्तदान शिविर

जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों में सोमवार को आयोजित होंगे आरोग्य शिविर

सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होंगे शिविर

हनुमानगढ़। माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिला हनुमानगढ़ में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से समस्त चिकित्सा संस्थानों में सोमवार 15 दिसम्बर 2025 को आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना और उन्हें चिकित्सा जांच तथा परामर्श प्रदान करना है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 15 दिसंबर सोमवार को आरोग्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम हनुमानगढ़ टाउन स्थित एमजीएम जिला अस्पताल में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा यह शिविर एमजीएम जिला अस्पताल सहित समस्त उपजिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर सहित सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाए जाएंगे। शिविरों के सफल आयोजन के लिए आरसीएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इन शिविरों में सामान्य स्वास्थ्य जांच, विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श, दवाइयों का वितरण और विभिन्न रोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम शामिल होंगे। डॉ. शर्मा ने बताया कि शिविरों में 30 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की एनसीडी स्क्रीनिंग करते हुए उनकी काउंसलिंग की जाएगी। इसके अलावा बीपी, शुगर व कॉमन कैंसर जांच आदि की जाकर पोर्टल पर एंट्री की जाएगी। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी जांच, स्क्रीनिंग व निक्षय पोषण योजना के तहत राशि हस्तांतरण आदि की जाएगी। इसी तरह गर्भवती महिलाओं की जांच, शिशु टीकाकरण एवं अन्य तरह की नि:शुल्क जांच व दवा वितरण की जाएगी।

सोमवार को आयोजित होंगे रक्तदान शिविर

माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने पर जिला हनुमानगढ़ में सोमवार 15 दिसम्बर 2025 को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। 

सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने बताया कि सोमवार को हनुमानगढ़ टाउन में एमजीएम जिला अस्पताल के फिजियोथैरेपी हॉल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा हनुमानगढ़ टाउन में फूडग्रेन धर्मशाला, भादरा में विवेकानंद ब्लड सेंटर, नोहर में ग्राम पंचायत भवन, वीपीओ सिरंगसर, उपजिला अस्पताल नोहर, रावतसर में रामपुरा रोड, नजदीक आदर्श स्कूल, पीलीबंगा में पार्क भवन, गांव मानकथेहड़ी एवं टिब्बी में मुख्य चौपाल, गांव बुरहानपुरा में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

श्री सबल ने आमजन से अपील की कि रक्तदान करना कोई साधारण कार्य नहीं है। यह जीवन को जीवन से जोडऩे का कार्य है। आपका दिया गया एक यूनिट रक्त किसी सड़क दुर्घटना पीडि़त, सर्जरी से गुजर रहे मरीज, गर्भवती महिला, थैलेसीमिया या गंभीर बीमारी से जूझ रहे व्यक्ति के लिए नई सांस-नई उम्मीद और नया जीवन बन सकता है। सुरक्षित रक्त की आवश्यकता हर समय रहती है और रक्त का कोई कृत्रिम विकल्प नहीं है। यह केवल आप ही दे सकते हैं। सोमवार 15 दिसम्बर 2025 को आगे आकर सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करें और मानवता की सेवा में अपना अमूल्य योगदान दें।

Post a Comment

0 Comments