Barcking News

6/recent/ticker-posts

किसान संगठनों व प्रशासन की वार्ता

किसान संगठनों व प्रशासन की वार्ता, 

एथेनॉल फैक्ट्री पर 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति गठित

हनुमानगढ़। किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के बीच बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में वार्ता हुई। वार्ता के दौरान बनी सहमति के अनुसार संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन प्राप्त होने के पश्चात जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने स्थानीय जनभावनाओं एवं समस्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लोकहित में समुचित निर्णय के लिए राज्य सरकार को ज्ञापन सहित पत्र प्रेषित किया।


वार्ता में उपस्थित आयोजना शासन सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है और किसान हितों की रक्षा उसकी प्राथमिकता है। एडीजी पुलिस श्री बिजु जॉर्ज जोसफ ने किसान संगठनों के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन निष्पक्ष कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध है। 

इथेनॉल प्लांट से होने वाले संभावित भू-जल दोहन एवं पर्यावरणीय प्रदूषण की जांच के लिए राज्य सरकार द्वारा मंगलवार को 5 सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। उल्लेखनीय है कि 12 दिसम्बर को संघर्ष समिति के प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक के बाद उच्च स्तरीय समिति गठित करने पर सहमति बनी थी। 


बैठक में संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा, आईजी पुलिस श्री हेमंत शर्मा, पूर्व हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर (आईएएस) श्री काना राम, एसपी श्री हरी शंकर, जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, एडीएम श्री उम्मेदी लाल मीना सहित संयुक्त किसान मोर्चा एवं संघर्ष समिति के प्रतिनिधि श्री मंगेज चौधरी, श्री रेशम सिंह, श्री मदन दुगेसर, श्री रवि जोसन, श्री नितिन ढाका, श्री जगजीत जग्गी, श्री बलजिंद्र सिंह, श्री मनदीप मान, श्री मान सिंह राठौड़, श्री रघुवीर वर्मा, श्री शेर सिंह शाक्य, श्री रविन्द्र सिंह, श्री काका सिंह, श्री गगनदीप, श्री संदीप कंग और श्री सुभाष मक्कासर उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments