टिब्बी में एथेनॉल फैक्ट्री लगाने पर आक्रोश बना जन आंदोलन
संगरिया विधायक पूनिया बोले- सरकार किसान संगठनों से बातचीत नहीं करना चाहती, 10 दिसंबर को होगी महापंचायत
टिब्बी तहसील के शेरेका गांव के बस स्टैंड पर शुक्रवार को एथेनॉल फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक अभिमन्यु पूनिया ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राठी खेड़ा रोही के चक 5 आरके में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ क्षेत्र के किसान और आम नागरिक पिछले 15 महीने से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गत माह प्रशासन व पुलिस बल के प्रयोग से संघर्ष समिति के शीर्ष नेताओं और किसानो को घर से जबरदस्ती विभिन्न धाराओं में दर्ज मामलों में गिरफ्तार करने के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ गया और अब जन आन्दोलन का रूप ले रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि केंद्र और राज्य सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि वे किसान संगठनों से बातचीत नहीं करना चाहती हैं।
पूनिया ने उद्योग मंत्री और फैक्ट्री मालिक से बातचीत कर शांति पूर्ण समाधान निकालने के लिए अपील की। उन्होंने कठोर शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार किसानो पर बल प्रयोग से फैक्ट्री का निर्माण करना चाहती है, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूनिया ने कहा कि क्षेत्र के लोगो को पहले ही दूषित पेयजल गंभीर बीमारियों की पीड़ा दे रहा है। अब रही ये फैक्ट्री से होने वाला प्रदूषण भी इस पीड़ा को और बढ़ाने के लिए इस प्रकार के आबो हवा को दूषित करने वाले उद्योग लगेंगे तो भविष्य में गंभीर बीमारियों से बचाव की कोई गारंटी नहीं है।
विधायक पूनिया ने कहा कि सरकार की ऐसी क्या मजबूरी है कि वह टिब्बी जैसे सिंचित क्षेत्र में ऐसे उद्योग लगा रही है। जहा कि जनता इस प्रकार को उद्योग नहीं चाहती है तो सरकार क्यों लगाने पर तुली है। उन्होंने महंगाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि पेट्रोल और खाद्य पदार्थों के दाम आसमान छू रहे हैं, जिस पर कोई बात नहीं करना चाहता। पूनिया ने कृषि उन्नत क्षेत्र में खाद उद्योग लगाने, पंजाब से आ रहे प्रदूषित नहर के पानी को रोकने के लिए बांध बनाने और शिक्षा के लिए विश्वविद्यालय खोलने का सुझाव दिया।
विधायक ने आम जनता से 10 दिसंबर को होने वाली महापंचायत में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन के रवैये के प्रति लोगों में भारी रोष है और उन्होंने एथेनॉल फैक्ट्री के खिलाफ चल रहे जन आंदोलन में सक्रिय भाग लेने का आह्वान किया।




0 Comments