रावतसर के पोहड़का में 4 दिसम्बर को होगा वाटरशैड महोत्सव,
20.75 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शुभारंभ
हनुमानगढ़। वाटरशैड महोत्सव के तहत ब्लॉक स्तरीय भव्य कार्यक्रम 4 दिसम्बर, 2025 (गुरुवार) को रावतसर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पोहड़का में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में पंचायत समिति रावतसर की प्रधान श्रीमति सरस्वती देवी के साथ ही जनप्रतिनिधि, अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। अधीक्षण अभियंता एवं पदेन परियोजना प्रबंधक वाटरशैड सैल कम डाटा सेंटर श्री महेंद्र सिंह ने बताया कि महोत्सव के दौरान पीएमकेएसवाई 2.0 एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों का शुभारंभ, पूर्ण कार्यों का लोकार्पण तथा श्रमदान, पौधरोपण सहित कई गतिविधियां आयोजित होगी।
महोत्सव के नोडल विभाग, जलग्रहण विकास एवं भू-संरक्षण विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पोहड़का तथा रामपुरा मटोरिया के कुल 15 गांवों में स्वीकृत परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। पीएमकेएसवाई 2.0 के तहत राज्य सरकार द्वारा 20.75 करोड़ रुपये की डीपीआर अनुमोदित की गई है, जिसमें 10 गांव पोहड़का के तथा 5 गांव रामपुरा मटोरिया के शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत 242 कृषकों के फार्म पोंड/खेत तलाई, 156 कृषकों के खेतों में टांका निर्माण, 4 रूफटॉप वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, 9 सार्वजनिक टांके तथा 3 जोहड़/तालाब का निर्माण करवाया जाएगा।
परियोजना में लगभग 700 लघु एवं सीमांत कृषक तथा भूमिहीन लाभार्थियों को फलोद्यान, बकरी पालन, सब्जी उत्पादन एवं अन्य उत्पादन गतिविधियों के तहत प्रशिक्षण प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही योजना क्षेत्र में स्वीकृत राशि का 2 प्रतिशत प्रवेश बिंदु गतिविधियों के लिए निर्धारित किया गया है। इन्हीं के अंतर्गत विद्यालयों में प्रार्थना स्थल मय शेड, बाल वाटिका, रूफटॉप हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा गौशाला में खैल निर्माण जैसे 13 कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।
महोत्सव के दौरान परियोजना क्षेत्र के काश्तकारों को टांका निर्माण, खेत तलाई निर्माण, सार्वजनिक जल संरचनाओं के विकास तथा उत्पादन गतिविधियों संबंधी जानकारी दी जाएगी। ग्राम पंचायत पोहड़का के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वीकृत प्रार्थना स्थल मय शेड का लोकार्पण कर परियोजना कार्यों की औपचारिक शुरुआत की जाएगी।
मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (द्वितीय चरण) के तहत विभिन्न विभागों द्वारा 1.44 करोड़ रुपए के कार्य भी परियोजना क्षेत्र में करवाए जायेंगे। इनमें कृषि विभाग के 9, उद्यान विभाग के 9, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के 10, ग्राउंड वाटर विभाग का 1 तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 7 कार्य शामिल हैं।
.jpg)
0 Comments