टिब्बी केजीबीवी की बालिकाओं का संभाग स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे रही अव्वल
टिब्बी स्थित राज्य के सबसे बड़े कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की बालिकाओं का संभाग स्तरीय केजीबीवी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 में अव्वल रही। हनुमानगढ़ जिले की बालिकाओं ने दबदबा कायम रखते हुए बीकानेर जिले के दामोलाई केजीबीवी में 11 जनवरी से 13 जनवरी के मध्य सम्पन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में केजीबीवी टिब्बी की अंडर 17 एवं 19 में जिलास्तरीय विजेता टीम की 33 बालिकाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दोनों प्रकार की साइकिल रेस धीमी गति व तेज गति में प्रिया हंसराज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसके अतिरिक्त खो खो कबड्डी, बैडमिंटन, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक, 100, 200, 400 मीटर 4x100, 4x200 मीटर रिले दौड़, जूडो, एकल गायन, समूहगायन, लोकनृत्य, नाटक, एकल अभिनय, मूक अभिनय, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । जिसमें टिब्बी की बालिकाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आत्मरक्षा गतिविधियों का भी प्रदर्शन किया गया। टीम मेंबर के रूप में प्रधानाध्यापिका सुनीता छींपा, सुमन रानी एवं अरविंदर सिंह ने भाग लिया।
14 बालिकाओं का राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन
![]() |
टिब्बी केजीबीवी की बालिकाओं द्वारा संभाग स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ने अव्वल बालिकाओ को सम्मानित करते हुए |