E-Manas/ई-मानस

E Manas

गुरु पूर्णिमा पर गुरु वंदन कार्यक्रम

गुरु पूर्णिमा पर श्रद्धाभाव से मनाया गया गुरु वंदन कार्यक्रम, संतों से लिया आशीर्वाद

हनुमानगढ़। राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की प्रेरणा से आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर जिलेभर में श्रद्धा और आस्था के साथ संतों का अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु परंपरा के प्रति सम्मान प्रकट करना और जनमानस में नैतिक मूल्यों को जागृत करना रहा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रमोद डेलू के नेतृत्व में संगरिया की ग्राम पंचायत संतपुरा में परम पूज्य संत श्री शांतिनाथ महाराज जी, संत हरदेव सिंह जी एवं गुरुद्वारा साहिब में गुरु चरणों में वंदन किया गया। इसके अतिरिक्त, नगराना में डेरा भोलागिरी में श्री आलोक गिरी महाराज जी तथा नाथवाड़ा आश्रम में संत माधोदास जी उदासीन का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गुरुओं को शॉल, श्रीफल भेंटकर अभिनंदन किया गया और मुख्यमंत्री का शुभकामना संदेश भी पढ़कर सुनाया गया। वहीं पूर्व विधायक श्री धर्मेंद्र मोची के नेतृत्व में पीलीबंगा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में पूज्य संत श्री बालकनाथ जी महाराज (रावतसर), संत श्री शरणानंद जी महाराज (सुरावली), संत रविनाथ जी महाराज (13 एसपीडी) के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित कर शिष्य भाव से आशीर्वाद लिया गया। उपस्थित संतों को शॉल ओढ़ाकर, श्रीफल एवं मिठाई अर्पित की गई और क्षेत्रवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की गई।इन आयोजनों में श्री चरण दास गर्ग, श्री तजेंदर सिंह बराड़, श्री पवन बागोरिया, श्री विजय राठी, तहसील एवं ग्राम स्तरीय जनप्रतिनिधि, देवस्थान विभाग से श्रीमती श्वेता चौधरी, श्री महेश ओझा, चेयरमैन श्रीमती सोनादेवी, श्री अनिल महला, श्री जगदीश सोनी, श्री महेंद्र विश्नोई, श्री सुरेंद्र लिंबा, श्री अमर सिंह थोरी, श्री रणजीत सिंह बराड़ सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रमों में भक्तों ने पारंपरिक श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ भाग लिया और गुरु परंपरा के सम्मान में यह दिन ऐतिहासिक बना दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post