E-Manas/ई-मानस

E Manas

एनडीआरएफ टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

एनडीआरएफ ने जिले में दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण, मक्कासर में की मॉकड्रिल:15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

हनुमानगढ़। जिले में आपदा प्रबंधन को लेकर एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की 6वीं बटालियन, बड़ोदरा की टीम ने 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम जिले के सभी उपखंड और तहसील स्तर पर आयोजित हुआ, जिसमें ग्रामीणों, नागरिकों और स्कूली बच्चों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के उपाय सिखाए गए। मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण और मक्कासर में मॉकड्रिल के साथ इस कार्यक्रम का समापन हुआ।कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एनडीआरएफ के सहायक कमांडेंट श्री योगेश कुमार मीना के नेतृत्व में टीम ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया। इसके बाद मक्कासर गांव में आयोजित मॉकड्रिल में बाढ़ जैसी आपदा की स्थिति में बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। एनडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों को बाढ़ के दौरान फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, प्राथमिक चिकित्सा देने और आधुनिक उपकरणों के उपयोग के तरीकों की जानकारी दी। इस मौके पर एनडीआरएफ ने दिखाया कि किस प्रकार पानी में डूबे व्यक्ति को बचाया जा सकता है और घायलों को स्थिर करके सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा सकता है। ग्रामीणों को बताया गया कि आपदा के समय आत्मरक्षा और दूसरों की मदद के लिए क्या सावधानियां अपनाई जानी चाहिए। जिला कलेक्टर काना राम ने एनडीआरएफ टीम के योगदान की सराहना करते हुए इसे एक प्रेरणादायक प्रयास बताया। एडीएम उम्मेदी लाल मीना ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आपातकालीन परिस्थितियों में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला कलेक्टर काना राम, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, उपखंड अधिकारी मांगी लाल सुथार, तहसीलदार हरीश सहारण, एसीईओ देशराज बिश्नोई सहित अन्य अधिकारी शामिल थे। सभी ने एनडीआरएफ टीम के प्रयासों की सराहना की और इसे एक प्रभावी और ज्ञानवर्धक पहल बताया। यह 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हनुमानगढ़ जिले के नागरिकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हुआ। एनडीआरएफ की यह पहल भविष्य में आपदाओं का सामना करने के लिए नागरिकों को बेहतर तरीके से तैयार करेगी और समाज में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ बनाएगी




Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस