E-Manas/ई-मानस

E Manas

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की कार्यशाला

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की कार्यशाला सम्पन्न, कार्यशाला में डिस्कॉम, बैंक, सोलर प्लांट एजेंसी के अधिकारियों ने दी जानकारी 

टिब्बी।  पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की कार्यशाला एसडीएम सत्यनारायण सुथार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए। कार्यशाला में डिस्कॉम,बैंक, तरह सोलर प्लांट एजेंसी के संचालकों ने योजनाके बंधे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यशाला में सहायक राजस्व अधिकारी सुमित गोयल ने उपस्थित आमजन को पीपीटी के माध्यम से योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए रूफटॉप सोलर प्लांट के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, सोलर प्लांट की क्षमता, औसत मासिक उपभोग फायदे, सब्सिडी आदि के बारे में विस्तार से बताया। वहीं लोगों द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट के आवेदन के लिए उपभोक्ता के लैंड का पट्टा का अन्य कानूनी दस्तावेज, उपभोक्ता के नाम का ही बिजली कनेक्शन, आधार कार्ड, बैंक खाता कॉपी आदि की अनिवार्यता के बारे में बताया तो  लैंड दस्तावेज के अभाव में कैसे आवेदन किया जाए तो पीएनबी शाखा प्रबंधक विनोद सहारण ने बताया कि यदि उपभोक्ता के स्थान से संबंधित कोई कानूनी दस्तावेज नहीं हैं या कब्जा शुदा है  ग्राम पंचायत या नगरपालिका द्वारा प्रमाणीकरण तरह उपभोक्ता प्रॉपर्टी के संबंध में एक शपथ पत्र दे तो उसे ये सुविधा भी मिल जाएगी। अर्थात लोन की सुविधा मिल जाएगी। वही बिजली उपभोक्ताओ ने इस संबंध में जानकारी चाही तो संबंधित अधिकारियों ने उनकी जिज्ञासा को शांत किया। 

मुफ्त बिजली, खपत से अधिक उत्पादन की एवज में मिलेगा भुगतान

एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने उपभोक्ताओं को सोलर प्लांट के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गई महत्वाकांक्षी योजना है जो उपभोक्ताओं के बिजली खपत से ज्यादा उत्पादन करने पर बिजली बिल शून्य तथा विभाग को बिजली उत्पादन की एवज में भुगतान प्राप्त करने, योजनांतर्गत ऋण सुविधा, रूफ टॉप सोलर प्लांट लगाने वाली एजेंसी 5 वर्ष तक मुफ्त रखरखाव करने, 3 किलोवाट से अधिक का प्लांट लगाने पर अधिकतम 78 हजार की सब्सिडी प्राप्त करने वाले लाभकारी योजना है। इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने की बात कही इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलवंत सुथार, महंगा सिंह, चंदूरवाली सरपंच हंसराज धारणिया, कुलचंद्र सरपंच विनोद जाट, चाहूवाली से मंगतराम पोटलिया, जितेंद्र देहड़ु, जसमीत सिंह बॉबी, हरमीत सिंह, भूपेंद्र सिंह आदि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। 



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस