उपखण्ड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर 63 जनों का होगा सम्मान
हनुमानगढ़ जिले के उपखंड टिब्बी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के पीछे स्थित खेल मैदान में आयोजित होने वाले उपखण्ड़ स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में उपखण्ड़ प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 63 जनों को सम्मानित किया जाएगा। उपखण्ड़ अधिकारी सत्यनारायण सुथार के अनुसार मुख्य ब्लॉक चिकित्साधिकारी डॉ मुकेश कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुमित्रा, सुनिता व मैना देवी, विद्युत निगम के टेक्निशियन मनीष कुमार, पशुधन सहायक करण, ई मित्र संचालक सुखविन्द्र सिंह, रमेश कुमार, रणजीत कुमार, कृषि उद्यमिता में उत्कृष्ट कार्य करने पर आशीष चौधरी, खिलाड़ी आरती, प्रियंका, आरती, अनामिका, मुक्ता, आरती, अधिवक्ता अब्दुल सत्तार जोईया व रामस्वरूप भादू, भामाशाह राधाकृष्ण पूनियां, राजेन्द्र पूनियां व हेतराम बैनीवाल, पत्रकार बाबूलाल गोयल व नंदकिशोर सैन, सांख्यिकी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, समाजसेवी गुरचरण सिंह, लेखाकर अशोक कुमार, पूर्ण सिंह कम्प्यूटर आप्रेटर, एएनएम हरजीत कौर, कनिष्ठ सहायक हंसराज, आशा सहयोगिनी सुनिता व कैलाश, कनिष्ठ सहायक यशोदा खेरीवाल, कृषि पर्यवेक्षक प्रेरणा, दिव्यांग एथलीट मदनलाल व कश्मीर, कांस्टेबल राजेश कुमार, राजेन्द्र सिंह, राधेश्याम व अनिल कुमार, सहारणी के प्रधानाचार्य रेवंतराम, प्रयोगशाला सहायक बृजलाल राहड़, वरिष्ठ प्रबोधक सुनिता कुमारी, अध्यापक रामकुमार सुथार, सूरेवाला के प्राध्यापक अमित कुमार स्वामी, प्राध्यापक सुभाष चंद्र, हरप्रीत सिंह कम्प्यूटर आपे्रटर, प्रगति प्रसार अधिकारी धर्मेन्द्र, एमआईएस हरगोविन्द, सहायक कर्मचारी गोवर्धन दास, चंद्रमोहन सैनी व महेन्द्र सिंह, तकनीशियन जयभगवान व कृष्ण लाल, पंचायत शिक्षक नवनीत सिड़ाना, पटवारी दीपक सिंह, बीएलओ संतोष कुमार व रामफूल मीणा, सुपरवाइजर अजय कुमार बंसल, पर्यवेक्षक भूपसिंह, अध्यापक रामकैलाश मीणा, पटवारी रमन कुमार, गिरदावर मुकेश कुमार व कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा।