E-Manas/ई-मानस

E Manas

दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर आशा को मिला आमंत्रण

टिब्बी की आशा सहयोगिनी दिल्ली के गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित, होगा सम्मान

हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी नगरपालिका क्षेत्र की आशा सहयोगिनी शकुंतला तिवाड़ी पत्नी राजकुमार तिवाड़ी को दिल्ली गणतंत्र दिवस समारोह में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। इसके बारे में उसे समारोह आमंत्रण के लिए टिकट मिलने पर पता चला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। चिकित्सा विभाग की आयुष्मान आरोग्य योजना में ई-केवाईसी, टीकाकरण शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने  व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए आशा शकुंतला तिवाड़ी का चयन हुआ है। BCMO डॉ. मुकेश छिंपा ने कहा कि एक वर्कर आशा श्रीमती शकुंतला तिवाड़ी का दिल्ली के राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिए चयन होना चिकित्सा विभाग केलिए सम्मान एवं गौरव की बात है। आशा शकुंतला का कहना है कि एक छोटे से कार्यकर्ता का चयन करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है। जिसके लिए केंद्र सरकार का आभार वक्त किया। 



Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस