सलेमगढ़ मसानी में आदर्श बाल शिक्षा समिति स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम से बनाया यादगार: सांस्कृतिक तथा सम्मान समारोह
हनुमानगढ़ (टिब्बी) गांव सलेमगढ़ मसानी स्थित आदर्श बाल शिक्षा समिति सेकेंडरी स्कूल में रविवार को विद्यालय की स्थापना की रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भामाशाह सम्मान, पूर्व छात्र सम्मान व अध्यापक सम्मान व भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रधानाध्यापक राम प्रकाश अर्चना शर्मा के अनुसार जून 1999 में इस विद्यालय की स्थापना हुई और 25 वर्ष पूर्ण होने पर आज उन बच्चों का सम्मान किया गया जो यहां से पढ़कर सरकारी सेवा में कार्यरत है, पूर्व के अध्यापकों जिन्होंने संस्था में समर्पण, विद्यालय में सहयोग देने वाले दानदाताओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने भी अपनी रंगा- रंग प्रस्तुतियों जैसे गिद्दा, लघु नाटिका, डांस आदि प्रस्तुत कर मनमोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतराम उत्तम, मुख्य अतिथि अरविंद पूनिया, रविंद्र धारणिया, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलवंत सुथार, उपसरपंच संदीप खीचड़, पीईईओ शिवकुमार बिश्नोई, कन्या विवाह समिति उपाध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा, देवीलाल गोदारा, गुरशरन सिंह संधू, रमेश कुमार एडवोकेट, भूपेंद्र सिंह एडवोकेट, डॉ राकेश सुथार, विपिन सुथार, इंद्राज कासनिया, सुखबीर सिंह, अब्दुल खालिक, गौरीशंकर कल्याणी आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में अतिथिगणों ने भामाशाह, पूर्व छात्र तथा परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियो का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियो बको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करते है। विद्यार्थियो को अपने लक्ष्य के अनुसार निरंतर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक रामप्रकाश शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगणों, अभिभावकों तथा ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।
सलेमगढ़ मसानी में शिक्षा के क्षेत्र में आयाम स्थापित कर रही है संस्था
सलेमगढ़ मसानी में 25 वर्ष पूर्व रामप्रकाश शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में संस्था के रूप में पौधा लगाया जो आज वट वृक्ष बन चुका है।गैर सरकारी संस्था आदर्श बाल शिक्षा समिति विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत रही है। जिससे ओढ़ने वाले विद्यार्थी अपना लक्ष्य हासिल कर चुके है। सरकारी सेवाओं में अपनी सेवा देने वाले संस्था के विद्यार्थी अपने क्षेत्र में नाम। रोशन कर रहे है। गत 25 वर्षों से पूर्व विद्यार्थी, संस्था का सहयोग करने वालो,संस्था को सींचने वाले वे अध्यापक जो संस्था में कड़ी मेहनत तथा समर्पण से संस्था को नया आयाम दिया।
Tags:
शिक्षा