चंदूरवाली सरपंच तथा परिवारजनों ने हर घर जल पहुंचाने के लिए दान की तीन बीघा जमीन, तो शुद्ध पेयजल के लिए समस्या का हुआ निदान, जल जीवन मिशन योजना में जलघर का हुआ निर्माण, किया लोकार्पण
हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव में चंदूरवाली में केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर शुद्ध पेयजल के लिए जलघर निर्माण का कार्य स्वीकृत हुआ। लेकिन भूमि के अभाव में ये कार्य पूरा होता दिखाई नहीं दे रहा था तो ग्राम पंचायत के सरपंच हंसराज धारणिया और उनके परिवार ने हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु तीन बीघा जमीन दान की। जिसके बाद साढ़े 6 करोड़ की लागत से जलघर निर्माण कार्य शुरू हुआ। जल जीवन मिशन योजना के तहत नवनिर्मित जलघर निर्माण कार्य का रविवार को समारोह पूर्वक लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, जिला परिषद सीईओ ओमप्रकाश बिश्नोई, तहसीलदार हरीश कुमार टाक, पंचायत समिति प्रधान निक्कू राम मेघवाल आदि अतिथियों ने निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
हर घर शुद्ध व स्वच्छ नहरी पेयजल पहुंचने से मिलेगी राहत
कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए जलघर के भूमि दान करने वाले सरपंच हंसराज धारणिया व उनके परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन योजना के तहत नवनिर्मित जलघर निर्माण से हर घर को शुद्ध व स्वच्छ पेयजल मिलेगा। इस अवसर पर वक्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर को शुद्ध पेयजल हेतु जल जीवन मिशन योजना शुरू की। पूर्व विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हर घर शुद्ध पेयजल के लिए शुरू की योजना के तहत साढ़े 6 करोड़ रुपए की लागत सरपंच हंसराज धारणिया व उनके परिवारजनों ने तीन बीघा जमीन दान के आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जलघर से हर घर, ढ़ाणी में शुद्ध व स्वच्छ नहरी पेयजल उपलब्ध हो पाएगा। पहले भूमिगत पेयजल में फ्लोराइड की वजह से हड्डियां, जोड़ों के दर्द व पेयजल जनित बीमारियों से छुटकारा मिलेगा। सरपंच हंसराज धारणिया ने कहा कि चंदूरवाली ग्राम पंचायत में पेयजल के लिए लोगों को बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जलघर निर्माण के लिए भूमि का अभाव था। इसके लिए उनके परिवार ने तीन बीघा जमीन दान की । पूर्व विधायक गुरदीप सिंह के प्रयासों से जल जीवन मिशन योजना के तहत करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए। नवनिर्मित जलघर निर्माण से चंदूरवाली सहित आसपास की ढाणियों के लोगों को पेयजल समस्या से राहत मिलेगी और जलघर से शुद्ध व स्वच्छ पेयजल आपूर्ति हो सकेगी। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय केबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कुलचंद्र सरपंच विनोद जाट, नाईवाला सरपंच जुल्फकार अली, पीरकामडिया सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश चाहर, पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण बैनिवाल, टिब्बी नगरपालिका चैयरमैन प्रतिनिधि कुलवंत सुथार, जिला परिषद सदस्य विजय सिंह,उप सरपंच सुनीता राजाराम , विकास अधिकारी श्यामसुंदर मूंड, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन बागोरिया,मनप्रीत सिंह सहित बड़ी तादाद में नागरिक मौजूद रहे।
Tags:
हनुमानगढ़