E-Manas/ई-मानस

E Manas

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में 'गिव अप' अभियान के तहत हटाए गए नाम जानिए क्यों ?

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में 'गिव अप' अभियान, 3456 परिवारों ने नाम हटाए

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चल रहे 'गिव अप' अभियान में अब तक जिले के 3456 परिवारों ने स्वेच्छा से प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने नाम योजना से हटवा दिए हैं। यह अभियान उन परिवारों को लक्षित करता है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपये से अधिक है, परिवार में कोई सदस्य आयकरदाता है, या परिवार के पास चौपहिया वाहन (ट्रैक्टर और एक वाणिज्यिक वाहन को छोड़कर) है।


Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस
E-Manas/ई-मानस