E-Manas/ई-मानस

E Manas

राष्ट्रीय स्तर पर चंदूरवाली सरपंच को मिला सम्मान

चंदूरवाली सरपंच हंसराज धारणिया को राष्ट्रीय स्तर पर किया सम्मानित, जल जीवन मिशन में वाटर वर्क्स के लिए तीन बीघा भूमि की दान, 

हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी तहसील के गांव चंदूरवाली ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वर्तमान में प्रशासक हंसराज धारणिया को राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया गया। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा कार्यक्रम में ग्राम पंचायत को अटल भूजल योजना व जल जीवन मिशन के तहत ग्राम पंचायत द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए जल मंत्री सी आर पाटिल और सचिव श्रीमती अर्चना वर्मा द्वारा सरपंच हंसराज धारणिया को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान देकर सम्मानित किया। ये सम्मान उन्हें जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए वाटर वर्क्स निर्माण के लिए जगह के अभाव में अपनी कृषि भूमि में से तीन बीघा भूमि दान कर दी। जिससे लोगों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति हो सके। वही ग्राम पंचायत में अटल भूजल योजना के तहत ग्राम पंचायत द्वारा भूजल सुधार एवं पेयजल के लिए किए जा रहे प्रयासों की मंत्री तथा सचिव ने सराहना की। सरपंच धारणियां ने जल जीवन मिशन के तहत वॉटर वर्क्स मंज़ूर करने के लिए माननीय मंत्री महोदय का आभार व्यक्त किया। साथ ही, मंत्री और सचिव महोदया ने ग्राम पंचायत स्तर पर भूजल स्तर को ऊपर उठाने और पेयजल के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के इस उपलब्धि में पंचायत के सभी सदस्यों का अभूतपूर्व योगदान रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिलना सभी के सहयोग और मेहनत का परिणाम है 









Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस