E-Manas/ई-मानस

E Manas

बीसीसी की बैठक

टिब्बी ब्लॉक समन्वयक समिति की बैठक गुरुवार को होगी आयोजित

टिब्बी पंचायत समिति के सभागार में ब्लॉक समन्वयक समिति की बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक में ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, एमजीजीएस, राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय, केजीबीवी के संस्था प्रधान भाग लेंगे। सीबीईओ लालचंद गुड़ेसर ने बताया कि बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होगे। बैठक नशा मुक्ति के लिए मानसअभियान में ई शपथ व खेल गतिविधियों पर चर्चा, बोर्ड परीक्षा पर चर्चा, udise कार्य एवं अपार आईडी जेनरेट करने से संबंधित चर्चा, ज्ञान संकल्प पोर्टल, मिड डे मील व बाल गोपाल योजना पर चर्चा, आधार, जनाधार प्रमाणीकरण, आधार सीडेड, शाला दर्पण पर मासिक उपस्थिति का अपडेट, ब्लॉक रैंकिंग पर चर्चा, मिशन स्टार्ट एवं टाइम टेबल पर चर्चा, कर्मयोगी एप पर चर्चा, व्यावसायिक शिक्षा पर चर्चा, शाला संबंलन में टिकट जारी होने पर चर्चा होगी






Post a Comment

Previous Post Next Post
E-Manas/ई-मानस