पीरकामड़िया में हर्षोल्लास से मनाया 76 वां गणतंत्र दिवस, विद्यार्थियो ने प्रस्तुत किए देशभक्ति के कार्यक्रम,
हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी उपखंड के गांव पीरकामड़िया में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व उमंग से मनाया गया। इस मौके पर ध्वजारोहण के साथ देश भक्ति के नारे गूंजे। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सरपंच कलावती चाहर ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम का अतिथिगणों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर विधिवत शुभारम्भ किया। विद्यार्थियो ने पंजाबी, हरियाणवी, राजस्थानी संस्कृति के देश भक्ति के एकल गायन, सामूहिक गायन, नृत्य आदि प्रस्तुत कर मनमोह लिया। पंजाबी संस्कृति का गिद्दा, तथा देशभक्ति के गीतों ने समा बांधा।
मंच का संचालन उपप्राचार्य सोहनलाल भांभू ने किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की खेल प्रतिभाएं जो राज्य स्तर पर उत्कृष्ट अपने खेल का लोहा मनवा चुके है उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। प्रधानाचार्य विनोद पूनिया ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर टेक सिंह, हरभजन सिंह, धर्मपाल चाहर, भीम सहारण, बलवीर गोदारा, रामस्वरूप सिहाग, विजय सिंह, बेनीवाल, रविन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश, रोहिताश चाहर, अजीत बेनीवाल आदि सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।