राजीव गांधी स्टेडियम में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम, गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस
हनुमानगढ़। 76वां गणतंत्र दिवस जिले भर में रविवार को गरिमापूर्ण और समारोह पूर्वक मनाया गया। जिला स्तरीय समारोह जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर काना राम ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले जिला कलेक्टर काना राम ने निवास तथा जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर के अलावा पुलिस उप महानिरीक्षक अरशद अली, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, जनप्रतिनिधि देवेंद्र पारीक, अमित सहू, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन सुमित रणवां, हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल, सीईओ जिला परिषद ओपी बिश्नोई, डीएफओ सुरेश कुमार, सीएमएचओ डॉ नवनीत शर्मा, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, डीईओ माध्यमिक हंसराज जाजेवाल, महिला बाल विकास उपनिदेशक प्रवेश सोलंकी, एडीईओ माध्यमिक रणवीर शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सुरेंद्र यादव, द्रोणाचार्य अवॉर्डी आरडी सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।
जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर काना राम के द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि श्री काना राम द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक श्रीमती चंद्रकला ने परेड का निरीक्षण करवाया। परेड में विभिन्न सुरक्षा और शिक्षा संगठनों ने अपनी भागीदारी से कार्यक्रम को भव्य रूप से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने परेड में शामिल दलों का निरीक्षण किया, जिनमें थर्ड आर.ए.सी. कम्पनी, राजस्थान पुलिस, होम गार्ड्स, नेशनल कैडेट कोर (NCC), भारत स्काउट गाइड्स, और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन दलों का नेतृत्व विशिष्ट अधिकारियों चानण राम, सन्जू रानी, श्रीमती रचना, हरिश चमोली ने निरीक्षण किया। परेड के साथ ही बैण्ड प्रदर्शन का आयोजन भी हुआ, जहां कांस्टेबल रतन सिंह और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार धुनों का प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिससे वातावरण में उत्सव का माहौल बन गया। महामहिम राज्यपाल महोदय का संदेश पठन अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीना द्वारा किया गया। इसके बाद व्यायाम प्रदर्शन हुआ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम से देशभक्ति के गीत गूंजे
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, व्यापार मंडल पब्लिक स्कूल और अन्य विद्यालयों ने देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों से आयोजन को और भी प्रभावशाली बनाया। "स्वर्ग से सुंदर देश हमारा" और "माँ तुझे सलाम" जैसे गीतों ने सभी को भावुक कर दिया।
पारितोषिक वितरण
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 65 कर्मचारियों, अधिकारियों और समाज सेवियों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
झांकी प्रदर्शन
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन विभाग, नगर परिषद, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, जलदाय विभाग, सरस डेयरी, महिला एवं बाल विकास विभाग , चिकित्सा विभाग, जिला पुलिस हनुमानगढ़ की ओर से विभिन्न थीम पर 15 झांकियों का प्रदर्शन किया गया। झांकियों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की मानस अभियान पर बनी झांकी को प्रथम तथा जिला पुलिस की यातायात नियमों पर बनी झांकी को द्वितीय, नगर परिषद को सफाई को लेकर बनी झांकी को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन नवज्योति विकलांग संस्थान के भीष्म कौशिक और सतीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की लेक्चरर सरिता राघव ने किया।