E-Manas/ई-मानस

E Manas

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की दी जानकारी

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन, ब्लॉक के पीईईओ, यूसीईओ ने लिया भाग

टिब्बी। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक स्तरीय पीईईओ,यूसीईईओ की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन  किया गया। इस कार्यशाला में ब्लॉक के 30 प्रधानाचार्य उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला में प्रशिक्षित केआरपी सुखमहेंद्र सिंह द्वारा संभागियों को उल्लास एप्प, शिक्षार्थियों हेतु उपलब्ध प्रेवेशिका एवम शिक्षार्थियों को दिए जाने वाले जीवन कौशल ,वित्तीय साक्षरता, कानूनी साक्षरता ,डिजिटल साक्षरता आदि के बारे जानकारी दी गई। ब्लॉक समन्वयक भवानी सिंह शेखावत ने मार्च में होने वाले असेसमेंट टेस्ट की पूर्व तैयारी व शेष रहे सर्वे को पूरा करने पर जोर दिया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लालचंद गुंडेसर ने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार की इस योजना को सफल बनाते हुए वर्ष 2030 तक सम्पूर्ण भारत को शतप्रतिशत साक्षर बनाने पर जोर दिया। संभागियों को ई-विद्या यूट्यूब चैनल व ई साक्षरता यूट्यूब चैनल पर मिलने वाले साक्षरता कंटेंट के बारे में बताया। यह भी बताया गया कि इसी प्रकार का प्रशिक्षण ग्राम पंचायत/कलस्टर स्तर पर भी करवाना है जिसमें सर्वेयर व स्वयंसेवक शिक्षक भाग लेंगे।





Post a Comment

Previous Post Next Post